Home छत्तीसगढ़ प्रत्येक शुक्रवार जनपद पंचायत ओड़गी के कैंप कार्यालय बिहारपुर में आमजन...

प्रत्येक शुक्रवार जनपद पंचायत ओड़गी के कैंप कार्यालय बिहारपुर में आमजन की समस्याओं का होगा निराकरण

0

कुछ दिन पूर्व कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा बिहारपुर क्षेत्र का दौरा किया गया था। जिसमें उन्होंने भैयाथान एसडीएम को कैंप कार्यालय बिहारपुर में शुक्रवार को मार्केट दिवस के दिन जन समस्या निवारण के लिए कैंप आयोजित करने के लिए निर्देशित किया था। जिस पर त्वरित अमल करते हुए भैयाथान एसडीएम श्री सागर सिंह राज ने जनपद पंचायत ओड़गी के बिहारपुर कार्यालय में कैंप के संचालन के लिए तैयारी सुनिश्चित कर ली है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10ः00 से संध्या 5ः00 बजे तक जनपद कार्यालय ओड़गी के कैंप कार्यालय बिहारपुर में क्षेत्र वासियों के समस्याओं के समाधान के लिए कैंप का आयोजन होगा। जिसमें समस्त विकासखंड स्तर के अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन, प्रचार प्रसार एवं जन-साधारण से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।