Home छत्तीसगढ़ बढ़ती ठंड को ध्यान देते हुए शाला समय में परिवर्तन की मांग

बढ़ती ठंड को ध्यान देते हुए शाला समय में परिवर्तन की मांग

0

सूरजपुर /अम्बिकापुर : – जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए शाला लगने के समय में परिवर्तन की मांग उठने लगी है ।
बादल हटते ही ठंड में वृद्धि हो रही है एक पाली में लगने वाली शासकीय शाला शनिवार को प्रातः 7.30 बजे से संचालित होता है वही अन्य दिवस 9.45 से लगाने के निर्देश है जिले में ठंड में वृद्धि दर्ज हो रही है ऐसी स्थिति में पूर्व के निर्धारित समय अवधि में बच्चो की उपस्थिति कम रह रही है ग्रामीण परिवेश में बच्चो के समक्ष गर्म कपड़ों का अभाव रहता है ऐसी स्थिति में छात्र बिना गर्म कपड़ों के विद्यालय आ रहे है जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने बताया की बढ़ते ठंड को ध्यान में रखकर शाला समय में परिवर्तन की आवश्यकता है इन्होंने बताया की सबसे ज्यादा दिक्कत शनिवार को प्रातः काल में बच्चो व शिक्षको को हो रहा है ठंड को ध्यान में रखकर बलरामपुर के जिला अधिकारियों द्वारा शाला समय में बदलाव किया गया है शेष जिलों में अभी भी विद्यालय पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित हो रहा है, जिससे अत्यधिक समस्या हो रही है छात्र हित में सूरजपुर जिले में भी विद्यालय संचालन का समय परिवर्तन करने की जरूरत है ।