Home छत्तीसगढ़ एस.ई.ए.एस-2023 की तैयारी एवं क्रियान्वयन के संबंध में ली गई बैठक

एस.ई.ए.एस-2023 की तैयारी एवं क्रियान्वयन के संबंध में ली गई बैठक

0

प्रवेश गोयल
सूरजपुर/08 दिसंबर 2023/  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 07 दिसंबर को एस.ई.ए.एस-2023 (स्टेट एजुकेश्नल अचिवमेंट सर्वे) की तैयारी एवं क्रियान्वयन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमें जिले के 06 विकासखण्डों से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों के सहयोग से जिले के सभी विकासखण्डों से चयनित 345 विद्यालयों का स्टेट एजुकेश्नल अचीवमेंट सर्वे 2023 दिनांक 13 दिसंबर को आयोजित होना है। जिसकी व्यापक तैयारी एवं गोपनीयता के संबंध में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से श्री के०सी० गुप्ता एवं श्री ओंकार तिवारी, सहा० प्राध्यापक उपस्थित हो विस्तार से चर्चा कर शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये। इसके अन्तर्गत शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के छात्रों का चयन किस तरह किया जाना है विस्तार से बताया गया। 0 से अधिकतम 30 बच्चों का सर्वे एक विद्यालय से किया जाना है। इसके लिये प्रत्येक विद्यालय में एक फील्ड इन्वेस्टिगेटर जो डी०एड०, बी०एड० में प्रशिक्षित शिक्षक होंगे तथा एक दिन पूर्व संस्थाओं में जाकर 03 प्रकार के सर्वे जिसमें बच्चों के अभिभावक विद्यालय एवं बच्चों की सम्पूर्ण ज्ञान की परीक्षा कक्षा 03, 06 एवं 09 के बच्चों की ओएमआर शीट के माध्यम से की जावेगी। पूरे प्रदेश में इसके लिए बच्चों के एटी के लिये 10ः30 से 12ः30 तक समय निर्धारित है। इसके पूर्व प्रश्न पत्रों को नहीं खोलना है, इसके लिये सीएसी को भी एफ० आई० के सहयोग हेतु कार्यालय द्वारा सूचित किया गया है।
इस बैठक में जिला मिशन समन्वयक, सहा० जिला परियोजना अधिकारी, सहा० परियोजना समन्वयक एवं सभी विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहा० विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे तथा विकासखण्ड में भी इस संबंध में बैठक कर सभी संस्थाओं को इस संबंध में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।