Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आईना देखो मोदी जी शीर्षक से जारी किया एक वीडियो,...

कांग्रेस ने आईना देखो मोदी जी शीर्षक से जारी किया एक वीडियो, गीत के माध्यम से भाजपा पर साधा निशाना

0

रायपुर। विधानसभा चुनाव में रमन का उल्टा चश्मा जारी कर भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने वाली कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया है। रमन का उल्टा चश्मा की तरह कांग्रेस ने आईना देखो मोदी जी शीर्षक से एक वीडियो जारी किया है। राजीव भवन में मीडिया के सामने वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आइना भेजा था जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने भी एक के बाद एक भाजपा नेताओं को आइना भेजा था। इसी को देखते हुए ये वीडियो जारी किया गया है। वहीं इस वीडियो के साथ कांग्रेस ने चार प्रचार गीत भी जारी किया है। आईना देखो मोदी जी वीडियो में कांग्रेस ने गीत के जरिये नोटबन्दी और जीएसटी सहित अन्य मुद्दों पर गीत के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधने का प्रयास किया है।