Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने पर्चा जारी कर विधायक भीमा मंडावी व चार जवानों की...

नक्सलियों ने पर्चा जारी कर विधायक भीमा मंडावी व चार जवानों की हत्या की बात कबूली, बतायी हत्या की वजह

0

दंतेवाड़ा। विधायक भीमा मंडावी व चार जवानों की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी और दंडकारण्य स्पेश जोन ने लिया है। दरभा डिवीजन के सचिव साईनाथ ने पर्चा जारी कर हत्या की बात कबूली है। पर्चे में कहा गया है कि नक्सली कमांडर पाली, बिज्जे, सुक्खे का पुलिस इनकाउंटर के विरोध में ये श्यामगिरी ब्लास्ट किया गया था। वहीं अडानी को बैलाडीला का 13 नंबर प्लांट देने का विरोध भी नक्सलियों ने अपने पर्चे में किया है। कमटी ने चार हथियार भी लूटने की बात पर्चे में कही है। पत्र में भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा गया है कि जब से भाजपा की सरकार आयी है, वो तेजी से हिंदुत्व के मुद्दे पर काम कर रही है, दलित, मुसलमान और आदिवासियों के साथ महिलाओं को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं रोड निर्माण और टावर का निर्माण भी भारी विरोध के बावजूद पुलिस करवा रही है। पर्चे में कहा गया है कि विरोध को दबाने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही है। नीलवाया में विरोध के बावजूद रोड का निर्माण किया जा रहा है, तो वहीं पोटाली पंचायत में नया कैंप खोला जा रहा है। पर्चे मे नक्सलियों ने बताया है कि दंतेवाड़ा में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कई कामयाब आपरेशन किये थे, जिसमें नक्सलियों के बड़े कमांडर मारे गये थे। क्योंकि भीमा मंडावी दंतेवाड़ा के विधायक थे और नक्सलियों को लग रहा था कि भीमा मंडावी भी इस मामले में किसी ना किसी रुप से शामिल हैं। साइनाथ ने पर्चे में नक्सली हमले के पीछे बैलाडीला का खदान अडानी को दिये जाने को लेकर भी एतराज जताया है। पर्चे में कहा है कि विरोध के बावजूद खदान का विस्तार किया जा रहा है और खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है।