Home छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर में मतगणना की तैयारी पूरी, यहां बीजेपी, कांग्रेस और गोंगपा में...

बैकुंठपुर में मतगणना की तैयारी पूरी, यहां बीजेपी, कांग्रेस और गोंगपा में है त्रिकोणीय मुकाबला

0

छतीसगढ़ की बैकुंठपुर (Baikunthpur) सीट पर मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के शासकीय रामानुज प्रताप हायर सेकेंड्री स्कूल में स्ट्रॉन्ग रूम (Strong Room) बनाया गया है और यहीं मतगणना होगी. कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कुल 228 ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 17 रांउड में होगी. प्रत्येक रांउड में 14 टेबल पर गितनी होगी. ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम 3 दिसंबर की सुबह 6 बजे खोला जाएगा. पोस्टल बैलेट भी ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम को खोलने के तुरंत बाद जिला कोषालय से सुरक्षा व्यवस्था सहित मतगणना केंद्र तक लाया जाएगा. मतगणना पश्चात सीयू को स्ट्रॉन्ग रूम कक्ष में सील किया जाएगा. मतगणना हाल में पोस्टल बैलेट गणना के लिए 3 टेबल और ईवीएम गणना के लिए 14 टेबल लगाया जाएगा.

इन पार्टियों के बीच है मुकाबला
कोरिया जिले की एकमात्र विधानसभा सीट बैकुंठपुर में कांग्रेस, बीजेपी और गोंगपा के बीच मुख्य मुकाबला है. कांग्रेस से वर्तमान विधायक अंबिका सिंहदेव और बीजेपी से पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाडे़ दूसरी बार आमने-सामने हैं. वर्ष 2018 में पहली बार दोनों का सामना हुआ था, जिसमें कांग्रेस की अंबिका सिंहदेव ने बाजी मारी थी और 5 हजार से ज्यादा मतों से उन्हें जीत मिली थी. भइयालाल राजवाड़े को बीजेपी ने 5वीं बार टिकट दिया. अब तक वह वर्ष 2008 और वर्ष 2013 में विजयी रहे हैं जबकि वर्ष 2003 और वर्ष 2018 में उन्हें हार का सामना करना पडा था. वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी संजय कमरो भी बेहतर प्रदर्शन का दावा कर रहे हैं.

बैकुंठपुर विधानसभा में 81.94 प्रतिशत मतदान
17 नवम्बर को बैकुंठपुर विधानसभा क्रमांक 03 में 228 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 हजार 47 है, जिसमें 69 हजार 282 मतदाताओं ने मतदान की है, इसी तरह महिला मतदाता 84 हजार 29 है, जबकि 68 हजार 441 ने मतदान की और 3 तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान किए हैं. इस तरह 1 लाख 68 हजार 81 मतदाताओं में से 1 लाख 37 हजार 726 मतदाताओं ने मतदान किए थे. यहां 81.94 प्रतिशत वोटिंग हुई.