छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दुर्ग पुलिस ने 13 चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए सात चोरों और तीन खरीदारों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. और उनके पास से करीब 60 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, और नगदी समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. ये सारे चोर महंगी गाड़ियों में घूमकर पहले रेकी करते थे, फिर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया करते थे.
दुर्ग के एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए और चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. जिस पर से एडिशनल एसपी की नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया और शहर में घूम रहे संदिग्ध लोगों की पहचान की गई और आदतन अपराधियों पर निगरानी शुरू की गई.
पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस को सूत्रों से पता चला कि रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास कुछ लड़के पल्सर बाइक से आए हुए हैं जो कि डिजिटल कैमेरा बेचने के लिए किसी से बातचीत कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रूंगटा कॉलेज के पास सकलेन खान, सयान और फरहान खान को पकड़ा गया.
सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अपने साथियों के साथ उन्होंने कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील नगर, वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणीनगर स्मृतिनगर, हरिनगर और मोहन नगर क्षेत्र में सेंध की घटनाओं को अंजाम दिया है. चोरी के बाद सोने-चांदी के जेवरातों को बेचा है. आरोपियों की निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए गए. आरोपियों के कब्जे से डॉलर, डीएसएलआर कैमेरा और घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल जब्त की गई है.