Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रीजन में कौन सी पार्टी मार रही बाजी?...

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रीजन में कौन सी पार्टी मार रही बाजी? पढ़ें एग्जिट पोल के नतीजे

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections) को लेकर कराए गए एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों से कांग्रेस के (Congress) खेमे में खुशी है तो बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं में मायूसी दिख रही है. एबीपी सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस सरकार रिपीट करती दिख रही है जबकि ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को सरकार में वापसी के लिए अगले चुनाव तक का इंतजार करना पड़ सकता है. कांग्रेस की इस संभावित जीत में रीजन वाइज वोट का भी बड़ा रोल रहेगा, तो आइए जानते हैं कि किस रीजन में किसे कितनी सीटें मिल रही हैं.

छत्तीसगढ़ में तीन रीजन- उत्तर, दक्षिण और सेंट्रल हैं. उत्तर में 14 सीटें हैं, दक्षिण में 12 सीटें और सबसे अधिक सेंट्रल में 64 सीटें हैं. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि दक्षिण रीजन में बीजेपी और कांग्रेस दोनों का वोट शेयर बराबर (43 प्रतिशत) रहेगा लेकिन यहां सीटों के मामले में बड़ी पार्टी कांग्रेस रहेगी. कांग्रेस को यहां पांच से नौ और बीजेपी को तीन से सात सीटें मिल रही हैं. जबकि अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जा सकती है.

उत्तर में बीजेपी और कांग्रेस बराबर
उत्तर रीजन की 14 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में बराबरी दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार दोनों यहां पांच से नौ सीटें जीत सकती हैं. हालांकि वोट शेयर में बीजेपी आगे और कांग्रेस पीछे दिख रही है. बीजेपी 44, कांग्रेस 42 और अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जा सकते हैं. अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जाने के आसार हैं.

सेंट्रल में बीजेपी से आगे कांग्रेस
उधर, सबसे बड़े रीजन सेंट्रल की 64 सीटों पर कांग्रेस का दबदबा नजर आ रहा है. कांग्रेस यहां 31 से 35 सीटें जीत सकती है, बीजेपी को 28 से 32 सीट मिलने का अनुमान है और अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें जाएंगी. वोट शेयर के लिहाज से कांग्रेस (44 प्रतिशत) आगे है और बीजेपी (40 फीसदी) पीछे हैं. अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट जा सकते हैं.