Home छत्तीसगढ़ बीजेपी समर्थकों को झटका, कांग्रेस के लिए खुशखबरी! चार एग्जिट पोल में...

बीजेपी समर्थकों को झटका, कांग्रेस के लिए खुशखबरी! चार एग्जिट पोल में बन रही सरकार

0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के तहत मतदान 7 और 17 नवंबर को कराए गए थे. वहीं, अब नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इसके पहले विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. हम आपके साथ कुछ एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे साझा कर रहे हैं जिसमें यह साफ हो गया है कि सत्ता की कुर्सी कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में से किसे मिलने जा रही है. छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46 है.

एबीपी सी-वोटर सर्वे
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के खाते में 41 से 53 सीटें जा सकती हैं जबकि बीजेपी को 36 से 48 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, अन्य के खाते में 0-4 सीटें जाएंगी. वहीं, वोट शेयर के लिहाज से भी कांग्रेस बड़ी पार्टी रहेगी उसे 43 फीसदी, बीजेपी को 41 फीसदी और अन्य को 16 पीसदी वोट मिलने के आसार है. कांटे की टक्कर है लेकिन कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है.

टाइम्स नाउ-ईटीजी
टाइम्स नाउ- ईटीजी के एग्जिट पोल में भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है जिसे 48 से 56 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी जो 32 से 40 सीटें जीतेगी. कांग्रेस के खाते में 46.7 प्रतिशत वोट जाएंगे जबकि बीजेपी को 42.4 प्रतिशत मतदाता का वोट मिल सकता है. वहीं, अन्य को 10.9 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं.

इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 में से 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं. इस एग्जिट पोल में भी बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी जिसे 36 से 46 सीटें मिलने के आसार हैं जबकि अन्य के खाते में 1-5 सीटें जाएंगी. वोट शेयर के लिहाज से भी कांग्रेस, बीजेपी से आगे है. कांग्रेस को 42 प्रतिशत, बीजेपी को 41 प्रतिशत और अन्य को 17 प्रतिशत वोट मिलेंगे.