बालोद जिले में मतगणना का काम बिना किसी गलती के और पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले में मतगणना का काम बिना किसी गलती के और पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. यहां तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं और ईवीएम (EVM), वीवीपैट (VVPAT) से काउंटिंग के लिए गणना सुपरवाईजर और गणना सहायकों को प्रशिक्षण भी दिया गया. जिसका नेतृत्व जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने किया.
कलेक्टर ने कहा मतगणना की तैयारियां पूरी
इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गणना सुपरवाईजर और गणना सहायकों को उनके कार्यों और दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कलेक्टर ने बताया कि मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिले की तीनों विधानसभाओं की गणना स्ट्रांग रूम पाकुरभाट में की जाएगी. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ा प्रत्येक कार्य सर्वाच्च और विशेष प्राथमिकता का कार्य होता है. इसमें किसी भी प्रकार की गलती की गुजांइश बिल्कुल भी नहीं होती.
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश
उन्होंने कहा कि काउंटिंग के कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य को बिना किसी गलती के और पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग के लिए गणना सुपरवाईजरों एवं गणना सहायकों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए गए. छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग सात तो दूसरे चरण की 70 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराया गया.