Home छत्तीसगढ़ एग्‍ज‍िट पोल को लेकर आया चुनाव आयोग का बड़ा आदेश, जानें क‍िस...

एग्‍ज‍िट पोल को लेकर आया चुनाव आयोग का बड़ा आदेश, जानें क‍िस राज्‍य में बनेगी क‍िसकी सरकार

0

मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मि‍जोरम में व‍िधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे कब से देख सकेंगे इसको लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला ल‍िया है. चुनाव आयोग ने जारी आदेश के अनुसार एग्‍ज‍िट पोल के समय में बदलाव क‍िया गया है. आपको बता दें क‍ि चुनाव आयोग के पहले आदेश के अनुसार टीवी चैनल 6.30 बजे के बाद एग्‍ज‍ि‍ट पोल का प्रसारण कर सकते थे.

चुनाव आयोग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार,अब टीवी चैनल एग्‍ज‍िट पोल का प्रसारण शाम 5.30 बजे से प्रसार‍ित कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने एक्जिट पोल दिखाने के लिए समय शाम 6.30 से बदलकर 5.30 बजे क‍िया गया है.

आज यानी गुरुवार को शाम साढ़े 5 बजे मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इसके बाद एग्जिट पोल की विंडो खुल जाएगी. तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदान हुआ. एग्जिट पोल संभावित नतीजों का संकेत देते हैं, लेकिन कभी-कभी ये बिल्कुल गलत साब‍ित हो जाते हैं.