Home छत्तीसगढ़ शहीदी सप्ताह से पहले नक्सलियों का तांडव, मोबाइल टावर के जेनेरेटर को...

शहीदी सप्ताह से पहले नक्सलियों का तांडव, मोबाइल टावर के जेनेरेटर को फूंका

0

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने अपने शहीदी सप्ताह (Shaheedi Saptah) शुरू होने से पहले अंदरूनी इलाकों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है, बीते सोमवार को दंतेवाड़ा (Dantewada) के भांसी में 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. बुधवार सुबह बस्तर जिले और दंतेवाड़ा जिले के सरहदी इलाके के हर्राकोडेर गांव में लगे मोबाइल टावर के जेनेरेटर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है और यहां पर शहीदी सप्ताह को सफल बनाने का एलान करते हुए पर्चा भी फेंका है.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बुधवार को तड़के इस वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था. बकायदा नक्सलियों ने ताला तोड़कर जियो टावर के जेनेरेटर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया है. जिससे जेनेरेटर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. इस घटना को नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है. इधर जानकारी लगने के बाद दंतेवाड़ा जिले की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.

शहीदी सप्ताह शुरू होने से पहले मचा रहे उत्पात
हर्राकोर्डर गांव नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. हर्राकोडेर से लगे मालेवाही गांव में सीआरपीएफ का कैंप खोला गया है. बावजूद इसके नक्सलियों ने सुबह यहां पर लगे जियो टावर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को मौके पर नक्सलियों के पर्चे मिले हैं जिसके बाद इलाके में गस्ती बढ़ा दी गई है. दरअसल नक्सलियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है, और इस दौरान बस्तर में बंद का आह्वान किया है, लेकिन नक्सली शहीदी सप्ताह शुरू होने से पहले ही अपनी उपस्थिति दिखाते हुए एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. टावर में आगजनी के बाद जियो का नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे अंदरूनी इलाके में मोबाइल सेवा प्रभावित हुई है..