Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने फिर फैलाई दहशत, डामर प्लांट सहित एक साथ 15 वाहनों...

नक्सलियों ने फिर फैलाई दहशत, डामर प्लांट सहित एक साथ 15 वाहनों में लगाई आग

0

छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे आने की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे ही नक्सली भी काफी उत्पात मचा रहे हैं। एक बार फिर नक्सलियों ने डामर प्लांट में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि नक्सलियों ने डामर प्लांट के अलावा 15 वाहनों में भी आग लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 50 से अधिक नक्सलियों ने आग लगाई है। नक्सलियों के इस हरकत को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें दोनों चरणों के चुनाव के पहले भी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था। जगह-जगह IED और बैनर पर्चें फेंककर लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही जा रही थी। फिलहाल इस बार नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम किस उद्देश्य से दिया ये साफ नहीं है।

बता दें कि इस साल 2023 में पांच राज्यों जिनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अभी तक चार राज्यों के चुनाव सफलतापूर्वक को चुकें हैं। वहीं, अब तेलंगाना में बस मतदान रह गया है जो 30 नवंबर को होगा। वहीं, सभी राज्यों के परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे। ऐसे में ये दिन बोहद ही रोमांचक रहेगा। इस दिन का लोगों को बेसर्बी से भी इंतजार है, क्योंकि इसी दिन तय होगा की किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी।