छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे मतगणना के दिन नजदिक आ रहे हैं नक्सली उतना ही उत्पात मचा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से आए दिन नक्सलियों अलग-अलग क्षेत्रों में भारी उत्पात मचाया है। कही IED लगाई तो कही धमकी भरे बैनर और पर्चे फेंके। नक्सलियों की इन हरकतों से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी बीच नक्सलियों ने फिर IED लगाई है।
यह पूरा मामला बांदे थाना के पी व्ही 91 का है। बता दें कि नक्सलियों ने चितरंजन नगर गांव के पास IED लगाने के साथ-साथ भारी मात्रा में बैनर लगाया हैं और पर्चे फेंके हैं। साथ ही ग्रामीणों से की पीएलजीए 23वी वर्षगांठ मनाने की अपील की है। 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए 23वी बर्षगांठ मनाने की की गई है। अपील बता दें कि कल भी नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने IED लगाई थी।