Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में BJP का सीएम फेस कौन? रमन सिंह बोले- ‘रिजल्ट के...

छत्तीसगढ़ में BJP का सीएम फेस कौन? रमन सिंह बोले- ‘रिजल्ट के बाद पहले दिन ही…’

0

छत्तीसगढ़ में वोटिंग पूरी होने के बाद नेताओं को रोजाना के दौरे से आराम मिला है. लेकिन हार जीत के इंतजार में बेचैनी बढ़ गई. कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को रायपुर बुला लिया है. सभी से वन टू वन चर्चा कर रिपोर्ट ले रहे है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का दावा है कि उनके पास भी लगातार रिपोर्ट आ रही है. इसी के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बिना कोई शंका के छत्तीसगढ़ सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. तो कांग्रेस भी दावे करने में पीछे नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष 75 पार के नारे में अडिग है. चलिए जानते है कौन कितनी सीट जीत रहा है? नेताओं का कितना अनुमान है?

बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा? रमन ने दिया जवाब

दरअसल पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई है. इसके बाद 17 नवंबर को बाकी 70 सीटों पर वोटिंग हुई. अब रिजल्ट जानने के लिए सबको बेसब्री से 3 दिसंबर का इंतजार है. लेकिन इससे पहले ही दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और बीजेपी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने 52 से 54 सीट जीतने का दावा किया है. इसके अलावा रमन सिंह ने बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि बीजेपी ने चेहरा तय नहीं किया है. हमने पहले दिन से कहा है सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ रहे है. आज भी यही बात कह रहे है. रिजल्ट के बाद पहले दिन ही विधायक दल की बैठक में दल के नेता का चयन हो जाएगा. इसमें कोई विलंब नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत की सरकार- रमन सिंह

इसके साथ रमन सिंह ने कहा कि 3 दिसंबर के रिजल्ट की प्रतीक्षा छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश को है. बीजेपी हजारों लाखों कार्यकर्ताओं और केंद्रीय नेतृत्व में जिस प्रकार अभियान चला है पहले और दूसरे चरण के चुनाव में. मैं दावे के साथ कह सकता हूं अब मुझे कोई शंका नहीं है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. बस्तर से सरगुजा और मैदानी क्षेत्र से जो रिपोर्ट आ रही है उसका निष्कर्ष यही निकलता है कि बीजेपी कम से कम 52 से 54 सीट बढ़त के साथ सरकार बनाएगी. तीन तारीख का ये नतीजा कहता है.

कांग्रेस का दावा हमारी सरकार बन रही है

कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा लगातार कांग्रेस के प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा कर रही हैं. चुनाव की रिपोर्ट ले रही हैं. उन्होंने दावा किया बहुत अच्छा जनता का समर्थन मिला है. सरकार बनाने जा रहे हैं. लेकिन कितनी सीटें जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता पर हमारी सरकार बन रही है. ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष 75 पार के नारे पर अडिग है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव को प्रभावित करने के लिये छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब करने का षडयंत्र रचा था लेकिन असफल रहे. प्रदेश की जागरूक मतदाता भाजपा के बहकावे में नहीं आए. छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार के काम और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया. कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीतकर फिर से सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस की सरकार बनते ही जनता से किये सभी वादों पर काम शुरू होगा.