Home छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बड़ा बयान: चुनाव परिणाम आने से...

डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बड़ा बयान: चुनाव परिणाम आने से पहले फिर नाराज हुए टैग्स सिंहदेव? अगले सीएम को लेकर कही ये बड़ी बात

0

छत्तीसगढ़ में कल विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हुआ. ,मतदान के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रही है। सरकार बनने के दावे के बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का एक बड़ा बयान आया है। डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के इस बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव ने दिया बड़ा बयान

डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बड़ा बयान: डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी निभाती है उसकी जादुई शक्तियाँ। कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश का सीएम कौन होगा इस सवाल के जवाब में टीएस सिंह देव ने कहा कि, प्रदेश का सीएम कौन होगा यह हाईकमान तय करेगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि, प्रदेश में दो अलग-अलग बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।