छत्तीसगढ़ में दूसरे और आखरी चरण में 70 विधानसभा सीटों पर 75.08 फीसदी वोटिंग हुई है. दूसरे चरण की सीटों पर चुनाव लड़ रहे 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है, लेकिन कई शहरी सीटों पर वोटिंग प्रतिशत कम होने के कारण मुकाबला कड़ा हो गया है. इसमें रायपुर जिले के चार सीटें शामिल हैं, जहां 60 फीसदी से कम वोट पड़े हैं. इसी तरह बिलासपुर विधानसभा में भी केवल 56.28 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं पूरे 70 में सबसे ज्यादा वोटिंग खरसिया विधानसभा में 86.54 फीसदी हुई है. इसके साथ कुरूद और सिहावा विधानसभा में 86-86 फीसदी वोटिंग हुई है.
दरअसल, रायपुर और बिलासपुर में इस बार वोटिंग कम हुई है. इन 70 सीटों में सबसे कम वोटिंग रायपुर पश्चिम विधानसभा में हुई है. निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार, रायपुर पश्चिम विधानसभा में 55.93 फीसदी वोटिंग हुई है. इसी तरह रायपुर ग्रामीण में 57.2, रायपुर उत्तर में 57.8, रायपुर दक्षिण में 59.99 और बिलासपुर विधानसभा में 56.28 फीसदी वोटिंग हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन सीटों में कड़ा मुकाबला हो सकता है और हार जीत का अंतर भी बेहद कम होगा. इसलिए इन सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
सरगुजा संभाग के 14 सीटों पर वोटिंग फीसदी
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में हुएई वोटिंग में विधानसभा वार वोटिंग फीसद की बात करें तो भरतपुर सोनहत में 81.8, मनेंद्रगढ़ में 74.02, बैकुंठपुर में 81.79, प्रेमनगर में 79.56, भटगांव में 81.35, प्रतापपुर में 79.44, रामानूगंज में 83.5, सामरी में 83.42, लुण्ड्रा में 85.1, अंबिकापुर में 75.58, सीतापुर में 81.31, जशपुर में 75.93, कुनकुरी में 77.29 और पत्थलगांव विधानसभा सीट पर 78.66 फीसदी वोटिंग हुई है. लैलूंगा में 85.44, रायगढ़ में 78.8, सारंगढ़ में 79.37, खरसिया में 86.54, धर्मजयगढ़ में 86, रामपुर में 76.65, कोरबा में 66.3, कटघोरा में 74.02, पालीतानाखर में 80.38, मरवाही में 78.27, कोटा में 73.2, लोरमी में 67.98, मुंगेली में 67.3, तखतपुर में 73.52, बिल्हा में 69.63, बिलासपुर में 56.28, बेलतरा में 65.71, मस्तूरी में 66.4, अकलतरा में 74.13, जांजगीर चांपा में 74.59, सक्ती में 76.7, चंद्रपुर में 68.66, जैजैपुर में 69.5, पामगढ़ में 67.48 और बिलाईगढ़ विधानसभा में 70.39 फीसदी वोटिंग हुई है.
सरायपाली में 81.68, बसना में 83.47, खल्लार में 81.34, महासमुंद में 75.17, कसडोल में 73.6, बलौदा बाजार में 76.1, भाटापारा में 75.1, धरसीवां में 77.63, रायपुर ग्रामीण में 57.2, रायपुर पश्चिम में 55.93, रायपुर उत्तर में 57.8, रायपुर दक्षिण में 59.99, आरंग में 74.12, अभनपुर में 83, राजिम में 82.04, बिंद्रनवागढ़ में 83.2, सिहावा में 86, कुरूद में 86, धमतरी विधानसभा में 81 फीसदी वोटिंग हुई. इसी तरह दुर्ग संभाग के विधानसभा सीटों की बात करें तो संजारी बालोद में 84.7, डौंडीलोहारा में 81.24, गुंडरदेही में 83.1, पाटन में 84.12, दुर्ग ग्रामीण में 74.79, दुर्ग सिटी में 66.48, भिलाई नगर में 66.34,वैशाली नगर में 65.67, अहिवारा में 72.02, साजा में 77.8, बेमेतरा में 79.55, नवागढ़ में 75 फीसदी वोटिंग हुई है.