ओपनएआई (OpenAI) कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को कंपनी और दुनिया भर में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence-AI) के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया कि उसने ऑल्टमैन पर भरोसा खो दिया है. ऑल्टमैन ने 2022 में चैटजीपीटी (ChatGPT) लॉन्च करके दुनिया को हिला दिया था. चैटजीपीटी की लॉन्चिंग के साथ 38 साल के ऑल्टमैन पूरी दुनिया में एक तकनीकी सनसनी के रूप में उभरे थे. जल्द ही चैटजीपीटी दुनिया भर में एक घरेलू नाम बन गया. अभूतपूर्व क्षमताओं वाला एक एआई चैटबॉट चैटजीपीटी ने केवल एक संकेत के साथ कुछ ही सेकंड में कविताएं या कलाकृति जैसी सामग्री तैयार करके दुनिया को चौंका दिया.
सिलिकॉन वैली का सबसे नया सितारा फिलहाल वैश्विक नेताओं और राजनीतिक हस्तियों से मिलने के लिए दुनिया भर में यात्रा कर रहा था. जहां अपनी बातचीत के लिए वह बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित कर रहा था. इस दौरो में उन्होंने एआई की संभावनाओं और इसके द्वारा समाज में आने वाले संभावित खतरों पर चर्चा की. ऑल्टमैन की बर्खास्तगी ने पूरे तकनीकी जगत को आश्चर्यचकित कर दिया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर अफवाहें चल रही हैं कि उनकी अचानक बर्खास्तगी की असली वजह क्या है. वहीं ओपनएआई के बोर्ड ने एक बयान में कहा कि ऑल्टमैन “एक विचारशील समीक्षा प्रक्रिया” के बाद पद से हटाए गए.
अपने बयान में ओपनएआई के बोर्ड ने कहा कि ‘वह बोर्ड के साथ अपने संचार में लगातार साफगोई नहीं रख रहे थे, जिससे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की क्षमता में बाधा आ रही थी.’ इस बयान में कहा गया कि ‘बोर्ड को अब ओपनएआई का नेतृत्व जारी रखने की उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं है.’ एक्स पर एक पोस्ट में ऑल्टमैन ने कहा कि उन्हें ‘ओपनएआई में बिताया गया अपना समय बहुत पसंद आया. यह मेरे लिए निजी रूप से परिवर्तनकारी था और उम्मीद है कि दुनिया के लिए भी थोड़ा ऐसा होगा.’ ऑल्टमैन ने कहा कि ‘आगे क्या होगा इसके बारे में उन्हें बाद में और कुछ कहना होगा.’