छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband) जिले में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किए जाने की खबर है. इसमें इंडो तिब्बत पुलिस बल (ITBP) का एक जवान शहीद हो गया है. यह घटना गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा गांव में हुई है. ब्लास्ट (Blast) की घटना ऐसे वक्त में हुई जब गरियाबंद जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान कराए गए हैं. किसी भी तरह के व्यवधान की आशंका को देखते हुए मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं लेकिन इस बीच यह घटना सामने आ रही है. आईईडी विस्फोट की पुष्टि पुलिस विभाग ने की है.
इस घटना में पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है. अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट में मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रधान आरक्षक की जान चली गई है. बता दें कि पहले चरण में 12 नक्सल प्रभावित सीटों पर भी मतदान कराया गया था, 7 नवंबर को कराए गए मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी.
मतदान कराकर वापस लौट रहे थे सुरक्षाकर्मी, तभी हुआ ब्लास्ट
गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के 9 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया था. इस इलाके में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक की मतदान कराया गया. जब मतदान दल वापस लौट रहा था तब बड़े गोबरा गांव के पास शाम करीब 4.45 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में आईटीबीपी के जवान योगेंद्र सिंह शहीद हो गए