छत्तीसगढ़ का मौसम इन दिनों बदल रहा है, बीते दो दिनों से प्रदेश में मौसम का परिवर्तन हुआ है. हल्के बादलों के कारण प्रदेश के सभी क्षेत्रों में रात का तापमान में वृद्धि हुई है, कुछ स्थानों पर यह वृद्धि सामान्य से अधिक है. सुबह के समय, शहरी क्षेत्रों में धुंध बढ़ी है और बाहरी क्षेत्रों में घना कोहरा दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. राजधानी रायपुर में रात का तापमान 20.3 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जबकि नवंबर में यहां ठंड पड़ने लगती है. नवंबर में रायपुर का न्यूनतम औसत तापमान 17 डिग्री तक रहता है, लेकिन अब तक एक बार भी पारा 19 डिग्री से कम नहीं हुआ है. सिर्फ रात में आउटर में ठंड महसूस हो रही है, वहीं दिन में तापमान लगभग सामान्य है.
अगले दो दिनों का मौसम
राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, और जगदलपुर जिलों में इस महीने एक से दो बार ही न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हुआ है. बदली की वजह से ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से अधिक पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, उसके बाद 2 दिनों में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. रायपुर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, राजधानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.