Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का एक और वादा, कहा- ‘जीते तो कोरिया और...

सीएम भूपेश बघेल का एक और वादा, कहा- ‘जीते तो कोरिया और रायगढ़ को संभाग बनाएंगे’

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होने वाला है. बैकुंठपुर विधानसभा की प्रत्याषी अंबिका सिंहदेव (Ambica Singhdeo) के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल (Bhupesh Baghel) केल्हारी से लगभग 100 किमी की सड़क यात्रा कर कोरिया जिला (Korea District) मुख्यालय बैकुंठपुर (Baikunthpur) पहुंचे. उन्होनें पहुंचते ही पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामचंद्र सिंहदेव (Dr Ramchandra Singhdev) की समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. मुख्यमंत्री ने कोरिया और रायगढ़ को संभाग बनाए जाने की घोषणा कर दी. लोगों ने उनसे छत्तीसगढ़ी में बोलने को कहा तो उन्होने अपना भाषण छत्तीसगढ़ी मे दिया.

मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने मंच पर आते ही कहा कि इस बार दिवाली खास है. प्रजातंत्र का महोत्सव में आपको 17 नवंबर को मतदान करना है. हम अपनी बात रखने आए है. जो हमारे नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वादा किया वो हमने किया. पिछले 15 साल ठगने का काम बीजेपी (BJP) सरकार करती आई. हर खरीदी के कमीशन खोरी हुई. हमने 2 घंटे के भीतर में कर्जा माफ किया. हम फॉर्म नहीं भरवाएंगें, गृह लक्ष्मी योजना के तहत 15000 रू प्रति वर्ष हर महिला को उनके खाते में देगें.

चाहे वो परित्यक्ता हो अविवाहित हो विवाहित हो सभी को देगें. किसानों का, महिला समूह का और ट्रांसपोटर्रों का कर्जा माफ करेंगें. उन्होने बीते 5 साल की योजनाओं के बारे में बताया. केवल छत्तीसगढ़ का होना चाहिए सभी को शिक्षा मुफ्त, बिजली मुफ्त, इलाज मुफ्त, गैस सिलेंडर सस्ता सभी के लिए ये योजना हम लेकर आ रहे हैं, अब बीजेपी फॉर्म भरवा रही है. बीजेपी भी गारंटी लेकर आई, रमन सिंह की चली नहीं और बीजेपी की भी नहीं चली तो अब पीएम मोदी गारंटी लेकर आए हैं. आपकी गारंटी की कोई गारंटी नहीं क्योंकि जनता जान चुकी है. आपकी बातें जुमला है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि काफी दिनों से मांग आ रही है. हमारी सरकार आई तो एक नहीं दो संभाग बनाए जाएगें. एक कोरिय और दूसरा रायगढ़. सरकार बनने पर दो संभाग बनेगें, इसके लिए आप को कांग्रेस की सरकार को लाना होगा. इससे पहले बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने मंच से मुख्यमंत्री से कोरिया को संभाग बनाए जाने की मांग की, आपको बता दें कि बीजेपी कोरिया के विभाजन को लेकर कांग्रेस प्रत्याषी अंबिका सिंहदेव को जिम्मेदार बता कर वोट मांग रही है.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने वादा किया कि दोबारा से कांग्रेस की सरकार आ रही है. इस बार 75 पार का नारा सफल होगा. पिछली बार अमित शाह से 65 पार का नारा दिया था और हम जीत कर आए थे. ईडी (ED) के छापे के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का विभाग ही बता रहा है कि 15 लाख टॉयलेट निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ. प्रधानमंत्री के तरफ से राज्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉ रमन के नाम सीएम मैडम का नाम नान घोटाले में है.

17 तारीख तक मनोरंजन कीजिए- भूपेश

उनके बेटे का नाम पनामा पेपर में है. चिटफंड कंपनी घोटाले में नाम है. अजीत पवार राणे पर अब कार्यवाही करेंगे ये बताएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी काका काका बोल रहे हैं के सवाल पर उन्होने कहा कि पीएम मोदी काका करने लग गए तो समझ जाओ फिर, अलग चुनाव में मोदी जी कही दीदी तो कहीं कुछ और करते हैं. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हाईकमान के तरफ से जिम्मेदार दी जाएगी वो करेगें.

मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने महादेव एप्प को लेकर सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 17 तारिख तक बढिया मनोरंजन किजीए आप, जो लड़का पकड़ा गया वो बीजेपी का है. जो गाड़ी पकड़ी गयी वो अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल की निकली. जो दुबई में बैठा है शुभम सोनी उसको ईडी बताती है वो महादेव एप्प का मैनेजर है. दूसरे दिन बीजेपी वीडियो जारी करती है उसमें वो बताता है मालिक मैं हूं. ये शुभम सोनी कह रहे हैं मुझे आष्चर्य लगा कि ऐसा भी मालिक होता है जो अपने नौकर के लिए शादी मे 250 करोड़ रुपया खर्च कर दे. जांच करें कार्यवाही करें, 17 तक आप लोग मनोरंजन करें.