विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जैसे- स्वीप रैली, मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, भाषण, स्वीप-चित्रकला, स्वीप रंगोली, स्वीप पेंटिंग, स्वीप मेंहदी, मशाल रैली, आदि के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के विधानसभा क्षेत्र- प्रेमनगर (04) के शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया, भटगांव (05) शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर, शासकीय नवीन महाविद्यालय चादंनी बिहारपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्द्रमेंढा व प्रतापपुर (06) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनगरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़गवांकला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जजावल के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली, रंगोली, पेंटिंग, मेंहदी और दीवार लेखन के द्वारा मतदाताओं को मतदान दिवस 17 नवंबर को संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड के बच्चों को मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के सहयोग हेतु स्वयंसेवी के रूप में कार्य करने के लिये तैयार भी किया जा रहा है।