छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान मंगलवार (7 नवंबर) को है. आदिवासी बहुल राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस और प्रतिद्वंद्वी पार्टी बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से 20 पर पहले फेज में वोटिंग हो रही है. बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को जनता राजनीतिक दलों के भविष्य का फैसला करेगी. हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ.
पहले चरण के चुनाव में 25 महिलाओं समेत 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत पर जनता मुहर लगाएगी. इस चरण में 40,78,681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला और 69 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं. पहले चरण के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के सभी 20 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
मंगलावार को जिन 20 सीटों पर चुनाव होगा, उनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लड़ाई मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश की नौ सीटों पर मंगलवार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इसमें अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल है.
कई वीआईपी उम्मीदवार मैदान में
वहीं शेष तीन सीटों – बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे. बता दें छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में कई उमीदवार भी मैदन में हैं. इसमें राजनांदगांव सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, कवर्धा से कांग्रेस विधायक मोहम्मद अकबर, बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से कवासी लखमा जैसे नाम शामिल है. गौरतलब है कि मंगलवार को जिन 20 सीटों पर चुनाव कराए जा रहे हैं, इनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है.
कांग्रेस ने दो सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. साल 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने इन 20 सीटों में से 17, बीजेपी ने दो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को एक सीट पर जीत मिली थी.