Home छत्तीसगढ़ पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी- कांग्रेस के नेताओं का चुनावी...

पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी- कांग्रेस के नेताओं का चुनावी प्रचार तेज, बस्तर पहुंच रहे सभी बड़े नेता

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों में मतदान होना है, जिसमें बस्तर (Bastar) संभाग की 12 और दुर्ग (Durg) संभाग की आठ सीटें शामिल हैं. इन सभी सीटों पर सात नवंबर को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो जाएगा और शाम पांच बजे तक चलेगा. चुनाव के पहले चरण के लिए अब केवल चार दिन ही बाकी रह गए हैं. इसे देखते हुए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता एक नवंबर से बस्तर संभाग की अलग-अलग विधानसभा सीटों में धुआंधार चुनावी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं.

एक नवंबर को सुकमा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की चुनावी सभा के बाद दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं तीन नवंबर यानी शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुकमा में आमसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी इलाके में आम सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. इसके अलावा चार नवंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जगदलपुर (Jagdalpur) विधानसभा के लालबाग मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी भी करेंगे चुनावी सभाएं
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में वहीं पांच नवम्बर को सुकमा और बस्तर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इधर सभी बड़े नेताओं के बस्तर प्रवास को देखते हुए लगातार बीजेपी और कांग्रेस अपनी सभा में भीड़ जुटाने की तैयारी में जुट गई हैं. वहीं यह पहला मौका है कि केंद्रीय स्तर के मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बड़े पदाधिकारी इस बार के विधानसभा चुनाव में कोंटा विधानसभा पर ज्यादा फोकस किए हुए हैं. बीजेपी कांग्रेस बस्तर की पूरी 12 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आज कोंटा में आमसभा
बीजेपी प्रवक्ता संजय पांडे ने बताया कि तीन नवंबर (शुक्रवार) को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा में आमसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री की सभा को देखते हुए बीजेपी बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने की तैयारी कर रही है. इस विधानसभा में पिछले पांच बार से लगातार कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा ही चुनाव जीतते आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के बड़े नेता यहां के वोटरों को साधने और अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए यहां चुनावी सभा कर रहे हैं. वहीं चार और पांच नवंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्तर की तीन अलग-अलग विधानसभा सीटों के साथ दुर्ग संभाग के भी चार विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रचार करने पहुंच रहे हैं.