Home छत्तीसगढ़ रेणुका सिंह के फाइल समेटने वाले बयान पर स्पीकर बोले- ‘उन्हें कामकाज...

रेणुका सिंह के फाइल समेटने वाले बयान पर स्पीकर बोले- ‘उन्हें कामकाज की समझ नहीं…

0

गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और उनकी पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत ने कांग्रेस के पक्ष में पटना के करजी हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में पहुंचे. उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी छोटी मोटी भूल होगी, नाराजगी होगी उसके लिए मैं सबकी ओर से क्षमा चाहता हूं. आप सब मिलकर सरकार बनाइए. मैं कोरिया में आता हूं तो थोड़ा भावुक हो जाता हूं. जब यहां भूखमरी थी तब राजघराने ने चना और गुड़ खिला कर गरीबो की सेवा की है और रक्षा की है.

उन्होंने बताया कि कोरिया कुमार साहब मेरे जिम्मे मेरी बेटी के रूप में अम्बिका को सौंप के गए थे, वो संपन्न परिवार से है, उन पर एक भी रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम लेकर उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करते हुए कहा कि कुछ साथी हमारे निराश होंगे उन्हें निराश नहीं होने देंगे. राज्य में कहीं सबसे अच्छी सड़के हैं तो वो कोरिया की हैं इसके लिए मैंने अपना पूरा योगदान दिया.

केंद्र सरकार योजना में बाधा डालती है- स्पीकर

डॉ चरणदास महंत ने आगे कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पिछली बार की तरह पहले किसानों का कर्ज माफ होगा. हम जातिगत जनगणना कराएंगे जिससे जाति के हिसाब से योजना बनाएंगे. हमने ओबीसी को 27% आरक्षण दिया था जिसे राज्यपाल महोदय ने दस्तखत नहीं किए केंद्र सरकार हमारी हर योजना में बाधा डालती है. आमसभा में उपस्थित बच्चों को देखकर उन्होंने कहा कि अब बच्चों को लेकर खर्च नहीं करना पड़ेगा. पहली से लेकर किसी भी कॉलेज में पढ़ाए, बच्चों को कहीं भी पढ़ाये सबका फीस माफ है.

समझिए कि मैं चुनाव लड़ रही हूं- ज्योत्सना

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने आमसभा में कहा कि जूना चावल बढ़िया होता है. नया चावल गीला हो जाता है, इसलिए हमें जूना सरकार चुनना है और जूना आदमी चुनना है. ये समझिए कि मैं चुनाव लड़ रही हूं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बन गई है क्योंकि हमने किसानों से लेकर हर वर्ग का ध्यान रखा है. हमारी सरकार देश में ऐसी पहली सरकार है जो गोबर खरीद रही है. यहां की महिलाएं बड़ी जागरूक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र आने पूर्व ही मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. कल ही दाम बढ़ाये गए हैं हमारी सरकार गैस सिलेंडर में 500 रु महिलाओं के खाते में देगी. मैं संसद में जाती हूं बैठती हूं मोदी सरकार हमारी कांग्रेस की सरकार से सौतेला व्यवहार करती है. उन्होंने आवास की राशि रोक दी थी तो हमारे मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की है जो पिछले महीने ही प्रारंभ हुई है. हमारी सरकार गरीबों की सरकार है किसान भाइयों की सरकार है.

हर वर्ग का रखा जाएगा ध्यान

मीडिया से बात करते हुए पुलिस और सरकारी कर्मचारियों की नाराजगी पर डॉ महंत ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के साथ हम है. हमारा घोषणा पत्र आने वाला है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. कर्ज माफी की घोषणा से खुशी की लहर छाई हुई है. कर्ज माफी जब आएगा तो लोगों के जीवन में बदलाव आएगा. कोरिया को संभाग बनाये जाने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे मन ये है चुनाव के बाद इस पर विचार होगा. रेणुका के सीएम हाउस में काम समेटने के सवाल पर डॉ महंत ने कहा कि फ़ाइल समेटने की बात इसलिए हो रही है कि सीएम और मंत्री काम नहीं कर सकते. अगला विधानसभा अध्यक्ष बनते तक मैं ही बस काम कर सकता हूं. उनको कामकाज की समझ नहीं है इसलिए वो ऐसा बोल रही हैं. (चंद्रकांत पारगिर की रिपोर्ट)