Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पोस्टर्स से गायब हुए सीएम बघेल, CM फेस बताने से...

कांग्रेस के पोस्टर्स से गायब हुए सीएम बघेल, CM फेस बताने से बच रही पार्टी, आखिर क्या है प्लान

0

छत्तीसगढ़ के चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. ऐसे में चुनाव को देखते हुए चुनावी प्रचार अभियान में तेजी आ गई है. कांग्रेस (Congress) एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी की कोशिश में है. वहीं बीजेपी (BJP) अपने इस किले को दोबारा हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. बीजेपी ने इस चुनाव में सीएम फेस के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह (Raman Singh) के चेहरे को जनता के सामने किया है.

दूसरी और कांग्रेस ने सीएम फेस के रूप में किसी चेहरे को आगे नहीं किया है, बल्कि पार्टी प्रचार में पिछले पांच सालों के दौरान किए गए सरकार के कामों और सफलताओं का उपयोग कर रही है. कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के चेहरे का उपयोग चुनावी पोस्टर्स में भी नहीं कर रही. वहीं इसके इतर 2018 में कांग्रेस ने सीएम बघेल की शंख बजाने वाली तस्वीर का उपयोग चुनावी पोस्टर्स में किया था.

कांग्रेस के पोस्टर्स से गायब सीएम बघेल
इसके साथ ही नारा लिखा था कि भूपेश है तो भरोसा है, लेकिन अब पांच साल बाद अब पार्टी कांग्रेस के संकटमोचन सीएम बघेल की सरकार के कामों को और सफलताओं का इस्तेमाल तो राज्य भर में कर रही है, लेकिन अपने चुनावी पोस्टर्स में उनके चेहरे का नहीं. इतना ही नहीं 2023 के चुनाव में कांग्रेस ने अपना नारा भी बदल दिया है. इस बार नारा दिया गया है- भरोसा बरकरार, फिर कांग्रेस सरकार. यही नारे पार्टी के चुनावी पोसटर्स पर भी लिखे गए हैं.

कांग्रेस कर रही सामुहिक नेतृत्व की बात
कांग्रेस की ओर इस बार सामुहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. रायपुर में लगे पार्टी के करीब सभी पोस्टर्स में राहुल गांधी और स्टैंप आकार में सीएम बघेल सहित राज्य नेतृत्व की तस्वीर लगाई गई है. कांग्रेस चुनाव में अपनी पांच साल की उपल्ब्धियों को बता रही है. वहीं अब चुनावी पोस्टर्स से गायब रहने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि कहां गया भरोसा. पार्टी के पोस्टर्स में सीएम भूपेश बघेल कहां हैं. सीएम बघेल को अपने भ्रष्टाचार पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है. सीएम अब पोस्टरों में नहीं हैं.