Home छत्तीसगढ़ नवागढ़ का कौन बनेगा चैंपियन, मतदाताओं का मूड भांप रहे सियासी दल

नवागढ़ का कौन बनेगा चैंपियन, मतदाताओं का मूड भांप रहे सियासी दल

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आगामी कुछ दिनों में मतदान होना है. प्रदेश की नवागढ़ सुरक्षित विधानसभा सीट पर कब्जा जमाने के लिए सभी राजनीतिक दल अपने समीकरण फाइनल कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने की पूरी तैयारी कर रखी है.

नवागढ़ सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट पर साल 2018 में हुए चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने 33 हजार से अधिक वोट से चुनाव में विजय हासिल की थी. भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी.

चुनावी मुकाबले में कांग्रेस की तरफ से उतरे गुरुदयाल सिंह बंजारे को 86 हजार से अधिक वोट मिले थे. वहीं उनके खिलाफ सियासी मैदान में दो-दो हाथ करने की जिम्मेदारी भाजपा की तरफ से दयालदास बघेल को दी गई थी. लेकिन सियासी संघर्ष में दयालदास बघेल को 53 हजार वोट ही मिल सके और कांग्रेस ने नवागढ़ सुरक्षित विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया.