Home छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर में रिटर्निंग ऑफिसर ने बीजेपी-कांग्रेस के उमीदवारों को जारी किया नोटिस,...

अम्बिकापुर में रिटर्निंग ऑफिसर ने बीजेपी-कांग्रेस के उमीदवारों को जारी किया नोटिस, जानें- वजह

0

विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अम्बिकापुर के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है. आरओ ने सीतापुर (Sitapur) विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) और अम्बिकापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल (Rajesh Agrawal) को नोटिस दिया है. दोनों ही प्रत्याशियों से 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. साथ ही जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देकर मतदान  प्रभावित करने की संभावनाओं को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने उड़नदस्ता दल एफएसटी का गठन किया है. ये एफएसटी की टीम  सूचनाओं और शिकायतों के आधार पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही बड़े पैमाने पर मतदाताओं को लुभाने वाली सामग्रियों को जब्त कर रही है. टीम ने शुक्रवार को लखनपुर क्षेत्र क् अंतर्गत गांव लटोरी में जांच के दौरान इनोवा वाहन में तीन प्लास्टिक की बोरी के में थैले में से शॉल जब्त की थी. 

रिटर्निंग ऑफिसर ने बीजेपी प्रत्याशी से मांगा जवाब
जब्त किए गए थैले पर कमल फूल के चिन्ह और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 से बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल का नाम सहित कैलास मेडिकल स्टोर लखनपुर लिखा हुआ था.  एफएसटी ने जो सामग्री जब्त की उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 द्वारा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर एक दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है. इसी तरह सीतापुर के आदर्श नगर स्थित गोदाम में संदिग्ध प्रचार सामग्री रखे जाने की शिकायत पर एफएसटी ने गोदाम में पहुंचकर जांच की.

इस दौरान एफएसटी की टीम ने जांच के दौरान गोदाम से साड़ी, जूते, छाता और खेल सामग्री पाई. इन सामग्रियों पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम अंकित था. एफएसटी दल द्वारा की गई जांच के संबंध में संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के प्रत्याशी को नोटिस जारी कर  24 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा है.