Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में जुटे शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, कहा- जनता...

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में जुटे शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, कहा- जनता ने बनाया बदलाव का मन

0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का समय काफी नजदीक है. ऐसे में देश की दोनों प्रमुख पार्टी कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान पर उतार दिए हैं. वहीं चुनावी रण में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. दरअसल, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा में अब बेटी पर सियासत शुरू हो गई है.

कांग्रेस विधायक गुलाब सिंह कमरो (Gulab Singh Kamro) ने बेटियों के मायके आने को लेकर अशुभ शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, बेटियों की शादी के बाद मायके आना अशुभ होता है, बिटिया एक बार विदा हो जाए तो फिर से वापस नहीं आती हैं, लेकिन केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह (Renuka Singh) शादी के बाद वापस आ गईं. इसी का पलटवार करते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि, गुलाब कमरो को भारतीय संस्कृति की जानकारी नहीं है.

रेणुका बाहरी हैं- गुलाब कमरो

इधर कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि, “हां मैं अशुभ हूं, उनके लिए जिन्होंने क्षेत्र की जनता से झूठ बोला है. जिन्होंने गुंडागर्दी की है, बेटी हमेशा शुभ होती है. बेटी का जन्म ही शुभ होता है. गुलाब कमरो जब हार जाएंगे, तब उन्हें पता चलेगा कि उन्होंने प्रदेश की बेटियों का अपमान किया है.” गुलाब सिंह कमरो ने मीडिया से कहा कि, रेणुका सिंह को टिकट मिला है, तब उनको मायके याद आ रहा है.

मुझे जहां तक जानकारी है हमारी संस्कृति है कि बिटिया विदाई के बाद दोबारा वापस नहीं आती है. तीज त्यौहार में आती है. लेकिन फिर से अगर वो आईं हैं इसे अशुभ माना जाता है. उन्होंने कहा कि वो बाहरी हैं, अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो बचरा पौड़ी में चले जाएं उनके माता-पिता, भाई, बहन, उनका परिवार के लोग वहीं मिलेंगे. इसलिए बीजेपी मतलब झूठ बोलो.

गुलाब कमरो के बयान पर रेणुका सिंह का पलटवार

कांग्रेस विधायक गुलाब सिंह कमरो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि गुलाब सिंह कमरो हताश हैं. मानसिक संतुलन खो चुके है. भारतीय संस्कृति के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि बेटी का मायके आना अशुभ है और वे शायद कांग्रेस की राजनीति में है. तो उन्हे ये जरूर समझना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता भी कोई इस क्षेत्र से नहीं है. उनके बड़े नेता भी दूसरे क्षेत्र में जाकर चुनाव लड़ते है. उनका ये कहना कि बेटी का मायके आना अशुभ है.

रेणुका सिंह ने आगे कहा कि हां मैं उन लोगों के लिए अशुभ हो सकती हूं. जिन लोगों ने यहां पर विधवाओं को पेंशन के नाम पर झूठ बोला है. उन लोगों के लिए अशुभ हो सकती हूं जिन लोगों ने गुंडागर्दी, अत्याचार किया है क्षेत्र के लोगों पर. जिन लोगों ने नौजवानों की उम्मीदें तोड़ी हैं उनके लिए अशुभ हो सकती हूं. रेणुका सिंह ने कहा कि मेरा इस क्षेत्र से जन्म जन्मांतर का संबंध है. तभी मेरा जन्म अविभाजित सरगुजा, कोरिया में हुआ. अन्यथा मेरा जन्म दूसरे प्रदेश, दूसरे राष्ट्र में भी हो सकता था. मैं राजनीति के क्षेत्र में सेवा के लिए आई हूं. और बहुत खुश हूं कि मायके क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा.