Home छत्तीसगढ़ BJP प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से मुलाकात पर टीएस सिंह ने दिया ऐसा...

BJP प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से मुलाकात पर टीएस सिंह ने दिया ऐसा बयान, निकाले जा रहे कई मायने

0

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) छत्तीसगढ़ की अम्बिकापुर (Ambikapur) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने यहां से राजेश अग्रवाल (Rajesh Aggarwal) को अपना प्रत्याशी बनाया है. इधर, नामांकन के दौरान जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो बीजेपी प्रत्याशी ने टीएस सिंहदेव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से मुलाक़ात को लेकर सिंहदेव ने जो बयान दिया है उसके राजनैतिक गलियारों में उसके कई मायने निकाले जाने लगे हैं. वैसे सिंहदेव अपनी बेबाक बोल और स्पष्ट बयान के लिए जाने जाते हैं.

राजेश अग्रवाल कभी डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी थे. इस सवाल पर डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि ”करीबी तो बीजेपी के भी सब हैं. जितने यहां साथी हैं उनसे दूरी कहां थी. पार्टियां और विचार अलग-अलग हैं. ये राजेश अग्रवाल कांग्रेस पार्टी में थे, अभी उधर बीजेपी में हैं तो कुछ लोग कांग्रेस से बीजेपी में जाते थे, तो कुछ बीजेपी से कांग्रेस में आते हैं. ये सिलसिला चलता रहता है. और जहां तक संबंध का सवाल है, बीजेपी में किससे संबंध खराब हैं? और ना मैं चाहता हूं कि किसी से संबंध खराब हो. क्योंकि हम राजनीति में अलग-अलग विचारधारा की पार्टियों के माध्यम से पब्लिक के लिए काम करना चाहते हैं. दुराव कभी नहीं है, सबसे अपनापन मिला है.”

अनूप नाग के निष्कासन पर यह बोले डिप्टी सीएम
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस पर डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ रहे है. उन्होंने पर्चा वापस नहीं लिया तो ये तय ही हुआ था. इस कार्रवाई से शत प्रतिशत सहमति है. हमने पहले ही तय कर लिया था कि कोई भी अगर पार्टी के खिलाफ़ कदम उठाते है तो पहले उनसे भरसक चर्चा करके मनाने और समझाने की कोशिश की जाएगी. यदि नहीं मानते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.