Home छत्तीसगढ़ लोरमी में किसका चलेगा दांव, कौन मारेगा बाजी, क्या है सियासी समीकरण?

लोरमी में किसका चलेगा दांव, कौन मारेगा बाजी, क्या है सियासी समीकरण?

0

 छत्तीसगढ़ में देश के चार अन्य राज्यों, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के साथ ही विधानसभा के चुनाव कराए जा रहे हैं. प्रदेश की 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 3 दिसंबर को होगी. प्रदेश की लोरमी विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल का असर दिखने लगा है.

लोरमी विधानसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में सभी राजनीतिक दल कमर कसकर एक दूसरे को पटखनी देने की रणनीति बना रहे हैं. साल 2018 के चुनाव की बात की जाए, तो बिलासपुर जिले की लोरमी विस सीट पर जेसीसीजे और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था.

भाजपा ने लोरमी सीट पर जहां तोखन साहू को सियासी मैदान में उतारा था, वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से धरमजीत सिंह प्रत्याशी बनाए गए थे. चुनाव में धरमजीत सिंह को 67 हजार से अधिक वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा. भाजपा के तोखन साहू को सिर्फ 42 हजार से कुछ अधिक वोट ही हासिल हो सका था.