Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी का तूफानी चुनावी दौरा, 2 दिन में करेंगे 4 रैलियां,...

राहुल गांधी का तूफानी चुनावी दौरा, 2 दिन में करेंगे 4 रैलियां, जेपी नड्डा भी भरेंगे हुंकार

0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार को दो दिन में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार से छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय दौरा करेंगे. पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार सुबह 11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. फिर भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए रवाना होंगे, जहां वे दोपहर एक बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे.

उन्होंने ने बताया कि इसके बाद राहुल दोपहर 2.40 बजे बस्तर क्षेत्र के ही कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे. अगले दिन 29 अक्टूबर को राहुल गांधी की रैली राजनांदगांव और कवर्धा निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे और 2:50 बजे होगी. यह सभी चार विधानसभा क्षेत्र उन 20 सीटों के तहत आते हैं जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. बाकी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

2018 में कांग्रेस ने कवर्धा से हासिल की थी जीत

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर, कोंडागांव और कवर्धा में जीत हासिल की थी और राजनांदगांव में हार गई थी. पार्टी ने इस चुनाव में भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी को, कोंडागांव से मंत्री मोहनलाल मरकाम, कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर और राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को अपना उम्मीदवार बनाया है. देवांगन का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के उम्मीदवार रमन सिंह से है. वहीं, मंडावी के खिलाफ भाजपा ने गौतम उइके को, मरकाम के खिलाफ पूर्व मंत्री लता उसेंडी को तथा अकबर के खिलाफ विजय शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है.

राज्य में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार रात रायपुर पहुंचेंगे तथा रात 8 से 9.30 बजे तक रायपुर ग्रामीण जिला की बैठक में हिस्सा लेंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि नड्डा 29 अक्टूबर को डोंगरगढ़, खैरागढ़ और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में सभा करेंगे. पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने कुल 90 सीटों में से 68 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा 15 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच सीटें मिलीं और उसकी सहयोगी बसपा को दो सीटें मिली थी. कांग्रेस के पास वर्तमान में 71 विधायक हैं.