Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे रामदास अठावले…. खुद साफ...

छत्तीसगढ़ चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे रामदास अठावले…. खुद साफ कर दिया रुख

0

 केंद्रीय मंत्री और आरपीआई चीफ रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में किसी पार्टी को समर्थन करेंगे. अठावले ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर बीजेपी  (BJP) को सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में बीजेपी को जिताने का काम करेगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा. पहले चरण में 7 नवंबर को चुनाव होने हैं जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि राजनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है. इस पर रामदास अठावले ने कहा, ”ईडी स्वतंत्र संस्थान है. वह अपने हिसाब से काम करती है लेकिन जो लोग भ्रष्टाचार करते हैं. उनपर ही ईडी कार्रवाई करती है.” बता दें कि सीएम बघेल कई मौके पर यह कह चुकी हैं कि राजनीतिक विद्वेष के कारण कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

उधर, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामल्लला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता दिए जाने का मामला गरमाया हुआ है. इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियां इस पर सवाल उठा रही हैं.  मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस सवाल किया और कहा कि राम मंदिर पर किसी एक पार्टी का अधिकार नहीं है. राम मंदिर पूरे देश का मंदिर है. यह सनातन धर्म का प्रतीक है. कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अठावले ने कहा, ”कमलनाथ की बात सही है कि राम मंदिर पर बीजेपी या किसी पार्टी का अधिकारी नहीं है लेकिन आज जो राम मंदिर बन रहा है उसमें बीजेपी ने बहुत योगदान दिया है.”