Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगी ठंड, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगी ठंड, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

0

बंगाल की खाड़ी में आए दो चक्रवाती तूफान से बेअसर छत्तीसगढ़ में ठंड की शुरुआत बीते कुछ दिनों से हो गई है. रात के तापमान में उत्तर से आने वाली हवा के कारण गिरावट का दौर जारी है. रायपुर समेत पूरे राज्य में रात का पारा 20 डिग्री के नीचे जा चुका है. मॉनसून की विदाई के सप्ताहभर बाद प्रदेश में ठंड का प्रभाव महसूस होने लगा था, जो धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और तापमान में गिरावट का दौर जारी है.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में तेज और हामून नामक दो चक्रवाती तूफान मौजूद हैं, मगर राज्य से इनकी दूरी हजारों मील होने के कारण इसका कोई असर नहीं हो रहा है. प्रदेश में उत्तर-पूर्वी हवा का आना जारी है. प्रदेश में अगले 5 दिनों तक रात न्यूनतम तापमान घटेगा. यानी, रात को ठंड बढ़ेगी.

बीती रात न्यूनतम तापमान रायपुर में 19.3, माना में 18.6, बिलासपुर में 18.4, पेण्ड्रारोड में 15.0, अंबिकापुर में 16.8, जगदलपुर में 18.4, दुर्ग में 16.2 और राजनांदगांव में 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम तापमान ARG सोनहत में 14.1 डिग्री सेल्सियस था.