Home छत्तीसगढ़ ‘BJP की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क’, अमित शाह...

‘BJP की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क’, अमित शाह के बयान पर बोले CM बघेल

0

बस्तर में धर्मांतरण (Conversion) के साथ-साथ नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. बस्तर (Bastar) दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को साफ कहा था कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, वहीं इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता झूठ बोल रहे हैं, एक तरफ प्लांट का निजीकरण नहीं होने की बात कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ इसे खरीदने के लिए बड़ी कंपनियों की टीम प्लांट का निरीक्षण करने पहुंच रही है. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है.बस्तरवासी बीजेपी नेताओं की इन झूठी बातों में आने वाले नहीं हैं.

बस्तर में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी नामांकन भरने की आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, बस्तर जिले के जगदलपुर बस्तर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरा और इस दौरान खुद सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. इसके बाद सीएम बघेल ने शहर के मीशन ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम बघेल ने कहा कि बस्तर में अमित शाह आकर झूठ बोलकर चले गए. अमित शाह ने कहा कि नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन दो दिन पहले ही बस्तर में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरस्ट यानी कि इस प्लांट को खरीदने के लिए बड़ी कंपनियों की एक टीम प्लांट का निरीक्षण करके गई है.

उल्टा लटकाने के बयान पर किया पलटवार
गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अपने बस्तर प्रवास के दौरान कहा था कि प्रदेश में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो घोटालेबाजों को उलटा लटका देंगे. इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 साल से बीजेपी की सरकार थी और सबसे बड़े घोटालेबाज राजनांदगांव के हैं. गृहमंत्री अमित शाह बकायदा इस घोटालेबाज के नामांकन में शामिल हुए. ऐसे में सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह को अपनी ही पार्टी में करोड़ों का घोटाला करने वाले लोगों को उल्टा लटकाना चाहिए.