Home छत्तीसगढ़ CG में सियासी दौरे का सिलसिला जारी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का...

CG में सियासी दौरे का सिलसिला जारी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर प्रवास, नामांकन रैली में होंगे शामिल, कांकेर दौरे पर रहेंगे झारखंड के पूर्व सीएम

0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे, पर आ रहे हैं. इस दौरान वे बस्तर दौरे पर रहेंगे. जारी कार्यक्रम के अनुसार शाह सुबह करीब साढ़े 10 बजे दिल्ली से होंगे रवाना. दोपहर करीब 12 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. जहां वे जनसभा और नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे कोंडागांव पहुंचेंगे. यहां भी वे जनसभा और नामांकन रैली में शामिल होंगे. यहां से वे शाम करीब 4 बजे जगदलपुर पहुंचकर वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के दिग्गजों के आने का सिलसिला जारी है. अमित शाह के अलावा झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी आज आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. सुबह 9 बजे वे झारखण्ड से रायपुर पहुचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से राजधानी के निजी होटल के लिए रवाना होंगे. इसके बाद निजी होटल से कांकेर के लिए रवाना होंगे. 3 बजे के लगभग कांकेर से रायपुर पहुंचकर रायपुर एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय जाएंगे. जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

अब तक 87 नामांकन दाखिल

पहले चरण के चुनाव के लिए चौथे दिन 64 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. यानी पहले चरण की 20 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अब तक 60 अभ्यार्थियों ने 87 नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा 6-6 नामांकन पंडरिया और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में किया गया है. वहीं सबसे कम नामांकन दो-दो डोंगरगढ़, राजनांदगांव, खुज्जी, कोंडागांव, नारायणपुर और चित्रकोट में किया गया है. पहले चरण के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरा जाना है. इसके बाद 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद प्रथम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होंगे.