Home छत्तीसगढ़ पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा पड़ेगी ठंड, जानें मौसम...

पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा पड़ेगी ठंड, जानें मौसम का हाल

0

छत्तीसगढ़ में अब मौसम के मिजाज बदलने का दौर शुरू हो गया है. राजधानी रायपुर समेत ग्रामीण इलाकों में देर रात और सुबह के वक्त हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. दरअसल मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह धूप व गर्मी से राहत मिलने वाली है. यानी रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है.

विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके बाद यानि 20 अक्टूबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और हल्की ठंड बढ़ने लगेगी

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी का कहना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी ठंड पड़ सकती है. इन दिनों प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और दोपहर को तेज धूप के चलते थोड़ी गर्मी भी है, हालांकि रात के समय आउटर क्षेत्रों में हल्की ठंड शुरू हो गई है. अभी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा, किसी प्रकार से बदलाव के आसार नहीं है.

सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले तीन दिनों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा परंतु इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट शुरू होगी.