Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का दावा, ‘राजनंदगांव सीट पर गिरीश देवांगन रमन सिंह...

सीएम भूपेश बघेल का दावा, ‘राजनंदगांव सीट पर गिरीश देवांगन रमन सिंह को देंगे पटखनी’

0

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने कहा कि सूची बहुत अच्छी है और लोगों में बहुत उत्साह है. सीएम बघेल ने साथ ही दावा किया है कि गिरीश देवांगन (Girish Dewangan) राजनंदगांव में पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) को मात देंगे. 

सीएम बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”नवरात्रि का पहला दिन है. माता रानी की कृपा सबपर बनी रहे. कांग्रेस की पहली सूची जारी हुई है. बहुत अच्छी सूची है. लोगों में जबर्दस्त उत्साह है.” राजनंदगांव में कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को  रमन सिंह के खिलाफ उतारा गया है, इस पर रमन सिंह ने कहा, ”गिरीश देवांगन, रमन सिंह को पटखनी देंगे.” सीएम बघेल पहले भी यह दावा कर चुके हैं कि राजनंदगांव में बीजेपी अपना खाता नहीं खोल पाएगी. उन्होंने यह दावा तब किया जब बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कि जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया. राजनंदगांव रमन सिंह का क्षेत्र है.

रिश्तेदार से सीएम बघेल का मुकाबला
सीएम बघेल को कांग्रेस ने पाटन से उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला यहां बीजेपी के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल से होगा. डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अम्बिकापुर से टिकट दिया गया है जहां से वह फिलहाल विधायक भी हैं. इनके अलावा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और मंत्री मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है. उनके स्थान पर बस्तर क्षेत्र के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है. बैज ने चित्रकोट से 2018 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव में विजयी होने के बाद उन्होंने यह सीट खाली कर दी थी.