Home छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर जब्त...

चुनाव से पहले बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर जब्त किए की लाखों की रकम

0

 छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नौ अक्टूबर से पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है. साथ ही धारा 144 लगा दी गई है. वहीं प्रथम चरण में बस्तर (Bastar) संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को होने वाले मतदान को देखते हुए बस्तर से लगे सीमावर्ती इलाकों को भी सील कर दिया गया है. साथ ही दूसरे राज्यों से यहां आने वाले वाहनों की भी चेकिंग शुरू कर दी गई है. 

इसी के तहत पुलिस ने बुधवार देर रात बस्तर जिले के नगरनार क्षेत्र में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर की चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक इनोवा वाहन से पुलिस ने नौ लाख रुपये कैश जब्त किया है. इतनी बड़ी रकम का कोई दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने इस रकम को जब्त कर लिया है. साथ ही इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि युवक का नाम विशाल अग्रवाल है, जो पश्चिम बंगाल के शिवपुर का रहने वाला है और रेलवे का ठेकेदार है.

एक महीने में 29  लाख रुपये किए जब्त
पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा इस रकम को लेकर संतोष जनक जवाब नहीं देने से नगरनार पुलिस ने पैसे को जब्त कर लिया. वहीं पिछले एक महीने में नगरनार पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अब तक 29 लाख रुपये जब्त किए है. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार  ने मामले में जानकारी दते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए  जिले में आचार संहिता लगने के साथ ही लगातार देर रात तक बस्तर के सीमावर्ती इलाकों में खुद बस्तर जिला निर्वाचन अधिकारी दौरा कर रहे हैं.

 9 लाख रुपये  कैश मिले
सीएसपी विकास कुमार  ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार  देर रात भी बस्तर और उड़ीसा के बॉर्डर पर नगरनार थाना की पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक इनोवा वहां से गुजरी, जोकि उड़ीसा की ओर से आ रही थी. इसे रोक कर इस वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान इसमें एक बैग मिला और  उसमें से 9 लाख रुपये  कैश मिले. इसके बाद इस नगद के संबंध में वाहन चला रहे युवक से पूछताछ की गई और इससे संबंधित दस्तावेज भी दिखाने को कहा  गया, लेकिन युवक के पास रकम से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे.

चुनाव को देखते हुए  धारा 144 लागू
उन्होंने बताया कि इसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई. युवक ने बताया कि उसका नाम विशाल अग्रवाल है और वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुर का रहने वाला है.  उसने बताया कि वो जगदलपुर रेलवे साइट पर उसका काम चल रहा है, लेकिन नौ लाख की  रकम को लेकर उसके पास किसी प्रकार के  कोई दस्तावेज नहीं थे. जिसे देखते हुए पुलिस ने संदेह के आधार पर रकम जब्त कर ली. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार  ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि ऐसे में 50 हजार से अधिक रकम अपने पास  रखने वाले लोगों को पैसे से संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे. सीएसपी ने बताया कि कैश को लेकर जा रहे व्यक्ति का पहचान पत्र और पैसे के लेन-देन से उसके संबंध के प्रमाण और कैश विड्रोल का प्रूफ दिखाना होगा, जिससे पता चल सके कि कैश कहां से आ रहा है. इसके अलावा पैसा जहां भेजा जा रहा है उसका प्रमाण हो. वहीं  सीएसपी ने कहा कि जिले के अलग-अलग चेक पोस्ट पर पुलिस बल को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर बनाए रखे हुए हैं.