Home छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद हटाए गए 3 IPS और 2...

चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद हटाए गए 3 IPS और 2 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की मिली नई पोस्टिंग, आदेश जारी…

0

 राज्य शासन ने आईपीएस (IPS) और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को अस्थाई रूप से सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) के पद पर पुलिस मुख्यालय रायपुर में नवीन पदस्थापना दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.

जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस अभिषेक मीणा, सौरभ कुमार सिंह, उदय किरण और राज्य पुलिस सेवा अधिकारी के अभिषेक माहेश्वरी और संजय ध्रुव को नवीन पद स्थापना दी गई है. बता दें कि इन सभी पर देर शाम चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए सभी पद से हटा दिया था.