Home छत्तीसगढ़ आचार संहिता लगते ही भाजपा की दूसरी लिस्ट भी जारी: सीतापुर से...

आचार संहिता लगते ही भाजपा की दूसरी लिस्ट भी जारी: सीतापुर से रामकुमार नया चेहरा, सांसद रेणुका को भी मैदान में उतारा

0
PRESS-RELEASE-2nd-List-of-BJP-candidate-for-General-Election-to-the-Legislaitve-Assembly-of-Chhattisgarh-09.10.2023

BJP assembly candidates list: आचार संहिता की घोषणा होते ही विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 64 विधानसभा सीटों पर उसने प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें जहां कुछ युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को भी विधानसभा की टिकट दी गई है। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सैनिक व युवा रामकुमार टोप्पो पर भाजपा ने सियासी दांव खेला है। रामकुमार टोप्पो भाजपा की परिवर्तन यात्रा में जशपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद से ही इन्हें भाजपा द्वारा टिकट देने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

चुनाव आयोग द्वारा देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव व मतगणना की तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गया। इधर छत्तीसगढ़ में भाजपा ने विधानसभा के 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है।

राजनीतिक गलियारों में अब तक यही कयास लगाए जा रहे थे कि पितृपक्ष के बाद दोनों ही बड़ी पार्टियां टिकटों की घोषणा करेंगीं, लेकिन भाजपा ने इस मिथक को तोड़ दिया।

भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कई पुराने चेहरों पर फिर दांव खेला है। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को भी एमसीबी जिले के भरतपुर-सोनहत सीट से टिकट दी गई है। रेणुका सिंह पूर्व में प्रेमनगर सीट से 2 बार विधायक के अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकीं हैं।

सरगुजा संभाग की 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
भाजपा की पहली लिस्ट में सरगुजा संभाग की 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। इनमें रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुंड्रा से प्रबोध मिंज, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी व प्रतापपुर विस से शकुंतला पोर्ते को उम्मीदवार बनाया गया था।

वहीं दूसरी लिस्ट में भाजपा ने भरतपुर-सोनहत सीट से सांसद रेणुका सिंह, मनेंद्रगढ़ से श्यामबिहारी जायसवाल, बैकुंठपुर से भइयालाल राजवाड़े, सामरी से उद्धेश्वरी पैंकरा व सीतापुर विस क्षेत्र से रामकुमार टोप्पो को टिकट दी है।