Home छत्तीसगढ़ शहीद बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का पार्थिव शव भाजपा कार्यालय लाया गया,...

शहीद बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का पार्थिव शव भाजपा कार्यालय लाया गया, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम और पूर्व सीएम

0

दंतेवाड़ा। नक्सली हमले में शहीद बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। भीमा मंडावी का पार्थिव शव भाजपा कार्यालय लाया गया है, जहां पर प्रदेश भर के भाजपाई अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दंतेवाड़ा भाजपा कार्यालय में सबुह से ही भीड़ जुटने लगी है। अंतिम दर्शन को लोगों का उमड़ा हुजूम पड़ा है। पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी पहुंच चुके हैं। बता दें की दिवंगत मंडावी के अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सौदान सिंह, अनिल जैन समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल रहेंगे।