Home छत्तीसगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचेंगे 17 लाख श्रद्धालु….महामाया में 31 हजार...

मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचेंगे 17 लाख श्रद्धालु….महामाया में 31 हजार ज्योत होंगे प्रज्जवलित

0

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। रायपुर के महामाया मंदिर, काली मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन का काम चल रहा है। इसके अलावा ज्योति कलश की रसीद भी काटी जा रही है। डोंगरगढ़ के बमलेश्वरी मंदिर में 10 हजार तो रतनपुर के महामाया मंदिर में करीब 31 हजार ज्योत जलाई जाएगी।

काली मंदिर में तेल के ज्योति कलश के लिए 900 रुपए लिए जा रहे हैं। घी के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के लिए भक्तों से 2100 रुपए लिए जा रहे हैं। नौ दिनों तक चलते वाले नवरात्रि उत्सव के दौरान काली मंदिर में लगभग 4000 ज्योति कलश जलाने की उम्मीद है।