छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) एक दूसरे के साथ गठबंध में चुनाव लड़ेंगी. दोनों ही पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, इसी क्रम में 90 विधानसभा सीटों वाले विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के गठबंधन ने बुधवार (4 अक्टूबर) 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ सीपीआई की राज्य परिषद की बैठक जगदलपुर के पार्टी कार्यालय में हुई. इस बैठक में बस्तर संभाग के सात सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी.
प्रदेश के 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पंडा ने बताया, ‘विधानसभा चुनाव की तैयारी पहले से चल रही है. वह इसे 2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में मानते हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ में सीपीआई 20 सीटों पर तो सीपीएम 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, पहली सूची में सभी उम्मीदवार सीपीआई पार्टी के हैं.
सीपीआई 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हमेशा सीपीआई अपने प्रत्याशी उतारते आ रही है. हालांकि हर विधानसभा चुनाव में सीपीआई के चुनाव लड़ने वाली सीटों की संख्या कम या ज्यादा होती रहती है. इस बार सीपीआई ने सीपीएम के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से मन बना लिया है. इसके लिए बाकायदा दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी के बीच जगदलपुर पार्टी कार्यालय में बैठक हुई और उसके बाद निर्णय हुआ कि सीपीआई 20 सीटों पर और सीपीएम 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामकृष्ण पंडा ने बताया कि शुरुआत में सीपीआई ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और उसके बाद सीपीएम ने भी समर्थन देते हुए 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.
25 सीटों पर दोनों पार्टियां लड़ेंगी चुनाव
दोनों पार्टी के पदाधिकारी के बीच बैठक कर कुल 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है. राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पंडा ने कहा कि फिलहाल 7 सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है, आने वाले कुछ दिनों में बाकि प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी. वहीं सर्व आदिवासी समाज के द्वारा हाल ही में बनाई गई ‘हमर राज पार्टी’ को समर्थन देने के मामले में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अभी इस पर विचार नहीं किया गया है, गठबंधन वाली बात होगी तो जरूर मीडिया को बताया जाएगा. फिलहाल 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी सीपीआई और सीपीएम की है. उन्होंने बताया कि 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जो जारी किए हैं, यह सीटें बस्तर संभाग के अंतर्गत आती हैं.
पहली सूची में इन सीटों के लिए जारी की लिस्ट
आगामी चुनाव में सीपीएम और सीपीआई के टिकट पर कोंटा विधानसभा से मनीष कुंजाम, नारायणपुर से फूलसिंह कचलाम, कोंडागांव विधानसभा से जयप्रकाश नेताम, चित्रकोट विधानसभा से रामूराम मौर्य, बीजापुर विधानसभा से पी. लक्ष्मी नारायण, दंतेवाड़ा से भीमसेन मंडावी और केशकाल से दिनेश मरकाम को प्रत्याशी बनाया गया है. बस्तर संभाग के कांकेर, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर, बस्तर और अंतागढ़ सीट पर प्रत्याशियों के नाम अभी जारी नहीं किए गए हैं.
मंत्री कवासी लखमा के गढ़ में होंगे ये उम्मीदवार
आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम एक बार फिर कोंटा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. मनीष कुंजाम कोंटा विधानसभा से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं, हालांकि इस विधानसभा को मंत्री कवासी लखमा का गढ़ कहा जाता है क्योंकि वह लगातार यहां से पांच बार जीत कर विधानसभा में पहुंचे हैं. मनीष कुंजाम का कहना है कि इस बार जरूर यहां से सीपीआई की जीत होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के धोखेबाजी से जनता त्रस्त हो चुकी है, सुकमा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. ऐसे में जरूर सुकमा की जनता इस बार सीपीआई को चुनेगी. मनीष कुंजाम ने इस बार ये यहां से भारी जीत का दावा किया है.