Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के जवान का किया अपरहण, छोड़ने...

बीजापुर में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के जवान का किया अपरहण, छोड़ने के बदले रखी ये शर्त

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स बटालियन में पदस्थ एक जवान को अगवा कर लिया है और पिछले 6 दिनों से अपने साथ रखा है. अपहरण का खुलासा तब हुआ जब जवान के परिजन मीडिया के सामने नक्सलियों से रिहाई की गुहार लगाने बीजापुर शहर पहुंचे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी गांव से जवान का अपहरण कर लिया था. बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ जवान बीते 27 सितंबर को उसपरी गांव गया हुआ था. जब इसकी जानकारी नक्सलियों को लगी तो उन लोगों ने जवान को अगवा कर लिया. नक्सलियों ने भी प्रेस नोट जारी कर जवा को अपरहरण करने की बात कबूल की है.

नक्सलियों ने जारी प्रेस नोट में कहा कि बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर कुड़ियम का अपरहण नक्सलियों के माड़ डिवीजन कमेटी ने किया है.  इस कमेटी की सचिव अनीता मंडावी के द्वारा जारी प्रेस नोट में लिखा है कि जवान शंकर कुड़ीयम उनके कब्जे में हैं. जवान का अपहरण किये इतने दिन बीत गए हैं, लेकिन बीजापुर पुलिस के अधिकारी इस बात को छुपा रहे हैं और मामले को उजागर नहीं होने दे रहे हैं. नक्सलियो ने अपने प्रेस नोट में आगे कहा, ‘अपरहण की जानकारी देने के बाद पुलिस के प्रतिक्रिया के आधार पर नक्सली संगठन द्वारा जवान के लिए फैसला लिया जाएगा. प्रेस नोट के माध्यम से बीते 5 सितंबर को सुकमा जिले के ताड़मेटला में कथित फर्जी मुठभेड़ कांड में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने और उन्हें सजा देने की मांग की गई है.

परिजनों ने की रिहा करने की अपील
नक्सलियो द्वारा अपरहण किये जवान के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, बस्तर फाइटर्स में हाल ही में निकली भर्ती के माध्यम से शंकर कुड़ियम का सिलेक्शन हुआ था. वह बीजापुर के पुलिस लाइन रक्षित केंद्र में पदस्थ  था, बीते 27 सितंबर को वह भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी गांव गया हुआ था, जहां से नक्सलियो ने उसका अपरहण कर लिया. जवान 28 और 29 सितंबर को भी ड्यूटी पर नहीं लौटा. इसकी भनक जब परिजनों को लगी तो उन्होंने इसकी पतासाजी की, जिसके बाद उन्हें जवान शंकर कुड़ियम के अपहरण होने की बात पता चली.

इस जानकारी के बाद, परिजनों ने सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से मिलकर गुरुवार (5 अक्टूबर) को स्थानीय मीडिया के सामने नक्सलियों से जवान को सुरक्षित रिहा करने की मार्मिक अपील की है. परिजनों ने बताया कि अब तक उन्होंने थाना में अपरहण की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि जवान को बिना कोई नुकसान पहुंचाए उसे रिहा कर दें.

नक्सलियों ने प्रेस नोट में की ये मांग
अपह्रत जवान को लेकर प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने कहा, जवान को नक्सलियों के माड़ डिवीजन कमेटी के सदस्यों ने अपहरण किया है, फिलहाल जवान उनके पास सुरक्षित है. उन्होंने लिखा है कि जवान से पूछताछ की जा रही है, बीजापुर पुलिस की प्रतिक्रिया के आधार पर नक्सली संगठन द्वारा जवान के बारे में फैसला लिया जाएगा. नक्सलियों ने मांग करते हुए कहा कि बीते 5 सितंबर को सुकमा जिले के ताड़मेटला गांव में दो निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर जवानों ने उनकी हत्या की है. उन सभी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर उन्हें सजा दी जाए.

पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले की जानकारी पुलिस को लगने के बाद बीजापुर जिले के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय का कहना है कि परिजनों ने थाने में जवान के अपहरण की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि सूचना जरूर मिली है कि बस्तर फाइटर्स का जवान शंकर कुड़ीयम पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी पर नहीं आया है. वहीं नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.