Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार बनने पर कथित CG PSC घोटाले की...

पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार बनने पर कथित CG PSC घोटाले की जांच का किया वादा, सीएम बघेल ने किया पलटवार

0

छत्तीसगढ़ में पीएससी 2021 के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों के बीच, इस मुद्दे पर चुनावी साल में सियासत तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में पीएससी के रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला उठाया और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल ने भी पीएससी के रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले पर जांच कराने की बात कर रहे हैं. डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य पदों के चयन प्रक्रिया में धांधली मामला विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा मुद्दा बन गया है. सियासी जानकारों की मानें तो इसका असर आगामी चुनाव पर भी देखा जा सकता है.

दरअसल, शनिवार (30 सितंबर) को बिलासपुर में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजी पीएससी कथित घोटाले को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के नौजवानों को क्या दिया? सीजी पीएससी घोटाला युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है. छत्तीसगढ़ के जिन नौजवानों की नौकरी लगी, उनके सामने भी अनिश्चितता है और जिनको वंचित किया गया उनके साथ अन्याय हुआ. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को आश्वस्त करता हूं कि जो भी इसके दोषी हैं, बीजेपी सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी.

‘नहीं आई किसी अभ्यर्थी की शिकायत’
इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सीजी पीएससी 2021 के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप में जांच कराने के लिए सहमत हो गए हैं. उन्होंने ने कहा कि पीएससी की परीक्षा देने वाले किसी भी एक अभ्यर्थी ने अब तक शिकायत नहीं की है. यदि किसी तरह की कोई भी शिकायत आती है या किसी अभ्यर्थी द्वारा एक भी शिकायत की जाती है, तो हम हर शिकायत की गंभीरता से जांच करेंगे. किसी का अधिकार छीनने का किसी को भी हक नहीं है. जब आप योग्य हैं, आप परीक्षा दे रहे हैं, आप पात्रता रखते हैं तो उसका लाभ आपको निश्चित रूप से मिलना चाहिए. यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच करेंगे और यदि कोई दोषी है तो उस पर जरूर कार्रवाई होगी.

‘अधिकारी का बेटे-बेटी होना नहीं है कोई दोष’
सीएम भूपेश बघेल ने 2021 के रिजल्ट पर उठे सवाल पर कहा कि किसी अधिकारी का पुत्र-पुत्री होने में कोई दोष नहीं है. परीक्षा में सारे अभ्यर्थी समान रूप से शामिल होते हैं और उसी तर्ज पर सफलता पाते हैं, लेकिन यदि इसका अनुचित लाभ उठाया जाता है तो यह गलत है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ हूं. उन्होंने युवा साथियों से अपील करते हुए कहा कि युवा साथी किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं, अपनी तैयारी मेहनत और लगन से करते रहें.

अभ्यर्थी अधिकृत ई-मेल पर कर सकते हैं शिकायत
यदि किसी भी अभ्यर्थी को आयोग में शिकायत करना हो तो आयोग के अधिकृत ई-मेल आई डी cgpsc.cg@gov.in और आयोग कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. लोक सेवा आयोग ने बताया कि पिछले एक साल में कुल 95 शिकायत मिली थी. जिनमें से 76 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है और बाकी 19 प्रकरणों पर प्रक्रिया चल रही है. इस प्रकार कोई भी शिकायत आयोग में बाकी नहीं है.

सीजी पीएससी 2021 के रिजल्ट पर विवाद
गौरतलब है कि इसी साल 11 मई को सीजी पीएससी 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ था. इसमें 171 पदों पर पीएससी ने भर्ती की है, जिसमें 15 लोगों का चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि मेरिट लिस्ट में पीएससी चेयरमैन के रिश्तेदारों और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के करीबियों को जगह मिली. इन आरोपों के बाद लोक सेवा आयोग आरोपों के घेरे में है और बीजेपी के नेता ननकी राम कंवर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. इसके बाद कोर्ट ने 18 लोगों की नियुक्ति को रोकने के आदेश दिए हैं. अब बीजेपी सीजी पीएससी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 6 अक्टूबर को बड़े आंदोलन की तैयारी में है.