Home छत्तीसगढ़ युवा वोटर्स को साधने कांग्रेस का सोशल मीडिया प्लान:​​​​​​​इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स बताएंगे...

युवा वोटर्स को साधने कांग्रेस का सोशल मीडिया प्लान:​​​​​​​इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स बताएंगे भूपेश सरकार के काम, युवा कांग्रेस को मिला स्पेशल टास्क

0

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में युवा वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस ने युवा कांग्रेस को स्पेशल टास्क दिया गया है। इसके लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की मदद ली जाएगी। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब में 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स वाले इंफ्लुएंसर्स को साथ जोड़कर काम किया जाएगा।

प्रदेश में लगभग 46 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस इन तक अपने 5 साल के काम काज की रिपोर्ट सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने की तैयारी कर रही है।

इंफ्लुएंसर्स का बनाया जाएगा व्हाट्सएप ग्रुप

प्रदेश समेत देश भर के इंफ्लुएंसर का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाएगा। समय-समय पर उसमें सरकार से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बिना किसी बाध्यता के इंफ्लुएंसर्स चाहे तो उस योजना से संबंधित वीडियो तैयार कर सकते हैं।

रोजगार, भर्ती और भत्ते से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी

जो वीडियो तैयार होंगे इनके माध्यम से खास तौर पर रोजगार, भर्ती और भत्ते से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। कांग्रेस की ओर से चुनावी साल में युवाओं के लिए जो घोषणा की जाएगी उसकी भी जानकारी इनके माध्यम से दी जाएगी।

इंफ्लुएंसर्स के साथ बैठक भी करेंगे नेता

युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को यह भी जिम्मेदारी दी गई है कि वो इंफ्लुएंसर्स के साथ बैठक करें। बैठक के बाद उनकी सहमति लें और उसके बाद ही उन्हें ग्रुप में जोड़ें। सबकी राय भी सुने।

बीजेपी भी कर चुकी है बैठक

इससे पहले बीजेपी भी इंफ्लुएंसर्स के साथ चर्चा कर चुकी है। महाजनसंपर्क के समापन के बाद केंद्रीय मंत्री बकायदा इन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से मुलाकात की थी। रायपुर में भी छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की मीटिंग हुई और डिनर किया गया था।

प्रदेश में युवा वोटर्स का समीकरण समझाइए

  • प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या – 01 करोड़ 94 लाख 54 हजार 9
  • पुरूष मतदाता – 97 लाख 27 हजार 594
  • महिला मतदाता – 97 लाख 26 हजार 415
  • दिव्यांग – 01 लाख 46 हजार 981
  • थर्ड जेंडर – 811
  • 18 से 19 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या – 3 लाख 9 हजार
  • 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या – 42 लाख 86 हजार 538

युवाओं को लेकर कांग्रेस का दावा

  • घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ते के वादे को पूरा किया। पिछले तीन महीनों में 1 लाख 16 हजार 737 युवाओं के खाते में लगभग 80 करोड़ रुपए से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता जारी किया है।
  • प्रदेश भर में 13, 269 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया। क्लब को सालाना 1 लाख रुपए तक अनुदान दिया जा रहा है।
  • चुनावी साल में सरकार ने पीएससी, शिक्षक, फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस जैसे कई विभागों में बंपर भर्तियां निकाली है।
  • शैक्षणिक स्तर पर हुनर की जानकारी लेकर सरकार प्रशिक्षण दिला रही है।

युवाओं को लेकर बीजेपी का दावा

  • बीजेपी सांसद और नेता युवाओं से संवाद कर रहे हैं और मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बता रहे हैं।
  • पीएससी भर्ती में कथित गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो बड़ा आंदोलन कर चुकी है। अन्य भर्तियों में भी भ्रष्टाचार का आरोप बीजेपी लगा रही है।
  • युवा मतदाताओं को बड़ी संख्या में पार्टी में जोड़ने की कवायद।
  • बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी नेताओं का कहना है कि 10 लाख युवाओं को भत्ता मिलना चाहिए। लेकिन नियम इतने जटिल बनाए की कई युवा भत्ते से वंचित रह गए।

बीजेपी ने कर दिए ये बड़े ऐलान

  • पीएससी भर्ती मामले को लेकर प्रदेश में हुए प्रदर्शन में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे थे। चुनाव से पहले ही मंच से युवाओं के लिए कई घोषणाएं कर की थी।
  • तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 2023 में अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो CG-PSC भर्ती की CBI जांच कराएंगे।
  • जितनी परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है सभी को रद्द कर फिर से परीक्षा करवाएंगे।
  • हर प्रतिभागी की आंसर शीट को ऑनलाइन कार्बन कॉपी उपलब्ध कराएंगे। 100 प्रतिशत पारदर्शिता होगी।
  • पीएससी के हर एग्जाम सेंटर में परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
  • यूपीएससी और पीएससी के एग्जाम में कई बार तारीख का क्लेश होता है। भाजपा की सरकार आने के बाद दोनों परीक्षाओं में आसानी से प्रतिभागी भाग ले सकें इस तरह का कैलेंडर तैयार करेंगे।