Home छत्तीसगढ़ लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 सितम्बर...

लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 सितम्बर को प्रदान करेंगे 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

0

लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 सितम्बर को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

इन शिक्षकों की नियुक्ति से निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। इसके साथ ही सभी युवाओं का भविष्य भी उज्जवल होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में शिक्षकों की सीधी भर्ती सरगुजा एवं बस्तर संभाग के लिए इस वर्ष प्रारंभ की गई। इन दोनों संभागों के लिए 4 मई 2023 को शिक्षकों के 5772, सहायक शिक्षकों के 6285 सहित कुल 12057 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 10 जून 2023 को परीक्षा आयोजित की गई और 2 जुलाई को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इनमें से शिक्षकों के पद पर पूर्व में 3459 नियुक्तियां दी गई हैं।