Home छत्तीसगढ़ जब तक सूरज चाँद रहेगा हिन्दू व सनातन का नाम रहेगा :...

जब तक सूरज चाँद रहेगा हिन्दू व सनातन का नाम रहेगा : हिमन्त विश्व शर्मा

0

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान आयोजित आमसभा को संबोधित करने भैयाथान पहुंचे थे असम के सीएम।

कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखी नाराजगी, लगाये उपेक्षा का आरोप , भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर की गई नारेबाजी।

कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री के साथ दिग्गज रहे मौजूद ।

सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को भटगांव विधानसभा के भैयाथान मंडल पहुंची। जहां हाई स्कूल ग्राउंड में एक बड़ी आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा सामील हुये । साथ ही कार्यक्रम के मंच पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम,पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, पूर्व सांसद कमलभान सिंह,परिवर्तन यात्रा प्रभारी अनुराग सिंह देव,भटगांव विधायक प्रत्यासी लक्ष्मी राजवाड़े,प्रेमनगर प्रत्यासी भूलन सिंह मरावी मंचासिन रहे।
आमसभा को संबोधित करने से पूर्व असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने शहीद वीर नारायण सिंह व गुंडाधुर को नमन किया व स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने धर्मांतरण को रोकने के लिए व हमारे सनातनी समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया ऐसे नेता को मै नमन करता हूँ।
उन्होंने आगे कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ का गठन किया था और भाजपा की पन्द्रह वर्ष की सरकार ने प्रदेश की उन्नति, तरक्की व विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये। लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की बनी है तब से विकास की परिभाषा ही बदल गयी है। यहाँ विकास के नाम पर शराब घोटाला, कोयला घोटाला, रेत घोटाला, गोबर घोटाला, धर्मांतरण, कमीशनखोरी जैसे मामले ही फुले फले हैं, यहां प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों पर कभी भी ध्यान नही दिया गया भूपेश बघेल की सरकार ने पूरे देश मे छत्तीसगढ़ का नाम बदनाम कर दिया है। श्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर प्रदेश का पैसा अन्य राज्यों में लुटाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा जहां भी चुनाव होता है उस चुनाव में भूपेश बघेल को भेजा जाता है, जब असम में चुनाव हुआ था उस समय एक माह बघेल जी असम में रहे फिर हिमाचल में चुनाव हुआ उस समय भी वे रहे उस दौरान मैंने अपने कांग्रेस के साथियों से पूछा था कि अन्य राज्य के चुनाव में भूपेश भाई को क्यो भेजते हैं उस वक्त मेरे साथियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से पैसा आता है इस लिए भूपेश बघेल को हर राज्य के चुनाव में भेजा जाता है। मैं बघेल जी से पूछना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा आप अन्य राज्यों में क्यों लुटाते हैं आपको उस पैसे का उपयोग अपने राज्य के गरीबों व बेरोजगारों के लिये खर्च करना चाहिए। धान खरीदी के संबंध में उन्होंने कहा कि सीएम बघेल जी किसानों को छः सौ रुपए क्विंटल बोनस के रूप में देकर खूब वाहवाही लूट रहे हैं पर उनके में थोड़ा भी ईमानदारी और इंसानियत होता तो वे प्रदेश की जनता को यह भी बताते की बाकी का 21 सौ रुपये प्रति क्यूंटल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया जा रहा है। असम के मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री के नाम से भूपेश बघेल को काफी तकलीफ है यही कारण है कि छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवार को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास को रोक दिया गया आज भी लोग अपने आवास के इंतजार में हैं अगर नरेंद्र मोदी आवास होता तो तकलीफ समझ मे आता है लेकिन प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है इसके बाद भी गरीबों को आवास के लिए तरसाया जा रहा है। हिन्दू व सनातन धर्म के संबंध में श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा तमिलनाडु के सरकार से गठबंधन किया गया है जहां के मंत्री के द्वारा सनातन धर्म के बारे में गलत बयानबाजी किया गया है परंतु अभी तक राहुल गांधी व सोनिया गांधी ने उस बनाया पर विरोध नही जताया है और न कभी जताएंगे। अगर गांधी परिवार हिन्दू व सनातन हितैसी हैं तो अयोध्या जायें और रामल्ला का दर्शन करें साथ ही तमिलनाडु के मंत्री द्वारा दिये गये बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दें और उनका विरोध करें । मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने कहा कि कितने आक्रांता आये और गये जिन्होंने हिन्दू और सनातन को खत्म करने का प्रयास किया परंतु नही कर पाये मैं हिन्दू व सनातन विरोधियों से कहना चाहूंगा कि जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक हिन्दू और सनातन का नाम रहेगा। कार्यक्रम के अंत मे श्री शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय से भटगावँ प्रत्यासी लक्ष्मी राजवाड़े को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं ने लगाया उपेक्षा का आरोप——–

असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा का यह कार्यक्रम भटगावँ विधानसभा के भैयाथान मंडल में आयोजित किया गया था । जिसे लेकर यहां के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था , कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 2-3 दिनों से लगातार मेहनत कर रहे थे परंतु कार्यक्रम के दौरान भैयाथान मंडल के कार्यकर्ताओं को तवज्जो नही दिया गया पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी भटगावँ विधानसभा के बाहर के कार्यक्रताओं सौंप दी गयी जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुये कहा कि पूरे कार्यक्रम को एक वर्ग विशेष के द्वारा अपने नियंत्रण में कर लिया गया और स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई। अगर यही स्थिति रहा तो आगामी चुनाव में भाजपा को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

बाबुलाल हटाव चुनाव जिताओ ——

कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान उपस्थित कुछ कार्यकताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल को लेकर जमकर नारेबाजी की । कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष के कार्य प्रणाली से नाखुश होकर बाबुलाल हटाव भाजपा बचाओ, चुनाव जिताओ का नारा लगाने लगे। बाद में वहां उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों के समझाईस के बाद उन्हें शान्त किया गया।