Home छत्तीसगढ़ 14 रेलवे स्टेशन में 380 कैमरों से निगरानी….SECR जोन के तीनों मंडल...

14 रेलवे स्टेशन में 380 कैमरों से निगरानी….SECR जोन के तीनों मंडल में रेलवे ने की व्यवस्था, अपराधियों की पहचान करने में मिलेगी मदद

0

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायपुर, महाराष्ट्र के नागपुर के साथ मध्यप्रदेश के शहडोल सहित 14 रेलवे स्टेशनों में रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए 380 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिससे अपराधों के नियंत्रण और अपराधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

बिलासपुर जोन के तीन रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर और नागपुर चार से पांच राज्यों की सीमा में आता है, जिसमें रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। सभी रूट पर सैकड़ों रेलवे स्टेशन हैं। जहां यात्रियों और उनके सामानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ ही जीआरपी के जवानों पर रहती है। रेलवे का दावा है कि जवान लगातार 24 घंटे तैनात रहकर सुरक्षा का दायित्व संभालते हैं।

जवानों के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी होती है निगरानी

रेलवे का यह भी दावा है कि रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म के चप्पे-चप्पे पर तैनात जवानों के साथ ही निगरानी के लिए स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिसमें पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

14 रेलवे स्टेशनों में लगाए गए 380 सीसीटीवी कैमरे

जोन के तीन रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडल के सुरक्षा बल के जवान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजग है। वहीं, संदेहियों व बदमाशों की निगरानी के लिए 14 महत्वपूर्ण स्टेशनों में 380 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

कैमरों से स्टेशनों के प्लेटफार्मों और पूरे स्टेशन परिसर पर नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध व्यक्ति के आने या गतिविधियां नजर आने पर तत्काल एक्शन लेते हुए टीम को अलर्ट कर दिया जाता है।

बिलासपुर में सर्वाधिक 85 कैमरों से निगरानी

जोनल मुख्यालय के बिलासपुर स्टेशन में 85 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रायगढ़ में 9, चांपा में 8, शहडोल में 8, कोरबा रेलवे स्टेशन में 8, उसलापुर में दो, रायपुर में 55, दुर्ग में 25, भिलाई पावर हाउस में 40, भाटापारा में 39, तिल्दा नेवरा 24, नागपुर मंडल के गोंदिया में 57, बालाघाट में 12, छिंदवाड़ा में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।